Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Jamshedpur : बिल्ली के भाग्य से छींक टूटा, अगर इंडी गठबंधन होता तो बीजेपी कभी नहीं-बोले सांसद पप्पू यादव…

Jamshedpur : बिल्ली के भाग्य से छींक टूटा, अगर इंडी गठबंधन रहता, तो बीजेपी कभी जीत नहीं पाती। यह बातें बिहार से आए हुए सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से कहीं। वे पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस तिलक पुस्तकालय में मीडिया से बात कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- Ramgarh : पेपर साइन नहीं किया तो मार देंगे गोली, सीसीएल के पीओ को मिली धमकी… 

ओबीसी का आरक्षण और बढ़ाना चाहिए था

उन्होंने बताया कि मैं यादव महासभा के कार्यक्रम में आया हूं और झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का मजबूत गठबंधन है। जहां तक आरक्षण की बात है, तो ऊंची जाति को 10% आरक्षण दिया गया, जो गरीब है या ठीक भी है। लेकिन ओबीसी का आरक्षण और बढ़ाना चाहिए था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी अंबेडकर विरोधी हैं। वह मंडल कमीशन के भी दुश्मन थे।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : परिजनों ने कर दी इच्छामृत्यु की मांग, जाने पूरा मामला… 

उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वह जाति जनगणना कराना चाहते हैं, ताकि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और पिछड़े हुए लोगों को ऊपर लाना है, लेकिन मोदी जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। वह मनरेगा का पैसा भी घटा दिए हैं। किसान की बात नहीं करते हैं।

Jamshedpur : शेख हसीना से मोहब्बत है और यहां के मुसलमान से दुश्मनी

पप्पू यादव ने कहा कि हमें बिहार के चुनाव में अभी से लग जाना चाहिए और आपसी गठबंधन को मजबूत किया जाना चाहिए, क्योंकि बिना कांग्रेस के बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों का अहंकार बहुत अधिक था और दिल्ली चुनाव में 12% मुसलमान ने बीजेपी को वोट दिया। जिसके कारण बीजेपी जीती।

ये भी पढ़ें-Dhanbad Clash : आउटसोर्सिंग समर्थकों व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, कई बाइक राख, वाहनों के फूटे शीशे… 

उन्होंने आरोप लगाया कि शेख हसीना से मोहब्बत है और यहां के मुसलमान से दुश्मनी है। यह कैसा विरोधाभास है। उन्होंने कहा कि ओबीसी का नेतृत्व तो यादव समाज करता है। उनकी भागीदारी सरकार एवं समाज में भी हो, यही हम चाहते हैं।

लाला जबीन की रिपोर्ट–

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe