जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज : महाकुंभ में फिर से श्रद्धालुओं के सैलाब से चहुंओर जाम ही जाम के हालात। महाकुंभ 2025 में बीते शनिवार से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगमस्थल त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं- तीर्थयात्रियों की संख्या अचानक से तेजी आई है।
उसके चलते बीते शनिवार से ही बने जाम और भीड़ से प्रयागराज और आसपास के जिलों की कनेक्टिंग सड़कें श्रद्धालओं से एवं उसमें उनके वाहनों के कतार से जाम में मानों पैक हो गए हैं। आज रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। वहीं सड़कों पर भी गाड़ियां जगह-जगह जाम में फंसी हैं।
यात्री बीती रात 11 बजे से पैदल चल रहे हैं। प्रयागराज में झूंसी से लेकर अलोपी बाग तक जाम लगा हुआ है। मेले में भारी भीड़ देखी जा रही है। घाटों पर भी भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है।
भारी भीड़ से प्रयागराज में ट्रेनें काफी विलंबित…
प्रयागराज में उमड़ी भीड़ का अंदाजा सरकारी आंकड़ों से भी साफ हो रहा है। महाकुंभ मेला प्रबंधन और यूपी सरकार के आंकड़े के मुताबिक, बीते शनिवार को संगम में दो राज्यों के सीएम और राजस्थान कैबिनेट समेत कुल 1.22 श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों ने संगम में पावन डुबकी लगाई थी।
आज रविवार को श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का क्रम अनवरत जारी है एवं सायं 4 बजे तक 1.23 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों के त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने की पुष्टि की गई।
भारी संख्या में लगातार दूरदराज से आ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब के चलते प्रयागराज को आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया है। प्रयागराज स्टेशन से ट्रेनों का संचालन काफी विलंबित हुआ है।
मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को वाराणसी-प्रयागराज की दूरी तय करने में औसतन दो से ढाई घंटे लगते हैं लेकिन बीते शनिवार यही दूरी तय करने में ट्रेनों को 8 से 10 घंटे तक का समय लग रहा है।
![महाकुंभ में संगम स्नान को रविवार को जुटी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ का नजारा।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%AE-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%93-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A5%A4.jpg?resize=633%2C422&ssl=1)
कई-कई किमी के लंबे जाम में फंसे होने पर भी संगम स्नान को उत्साहित हैं श्रद्धालु
रविवार को सुबह से ही प्रयागराज को पड़ोसी जिलों से आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते पैदल भीड़ रेंगते हुए नजर आ रही है तो वाहनों के काफिले भी काफी रुक-रुककर ही आगे बढ़ पा रहे हैं। तमाम जाम के झाम के बीच भी फंसे श्रद्धालुओं में संगम स्नान के लिए जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है। उनके अंदर महाकुंभ और संगम को लेकर आस्था और श्रद्धा का भाव निराला है।
हालात यह है कि लखनऊ की तरफ से मेला क्षेत्र पहुंचने से 30 किलोमीटर पहले से जाम लगा है। इसी रही मध्य प्रदेश के रीवा रोड की तरफ से संगम की ओर से करीब 16 किलोमीटर का जाम लगा है जबकि बिहार, गोरखपुर, नेपाल और पूर्वांचल को जोड़ने वाले वाराणसी वाले मार्ग पर प्रयागराज की ओर से 12-15 किलोमीटर पहले से जाम लगा हुआ है।
![प्रयागराज स्टेशन श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालते पुलिसवाले।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A5%A4.jpg?resize=515%2C340&ssl=1)
पुलिस -प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में उतरकर श्रद्धालुओं की भीड़ को सुगमता से आगे बढ़ने की व्यवस्था प्रशस्त करने में जुटे हैं। मिर्जापुर में वहां की डीएम खुद सड़कों पर अपनी टीम के साथ जुटी हुई हैं। इस बीच प्रयागराज में रेलवे में भीड़ के सुगम निकासी को अपने स्तर पर कई व्यवस्थाओं की लागू किया है।
बीते 39 घंटे में रेलवे ने 117 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यानी की हर 20 मिनट पर एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से चल रही है। शहर के प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर भी 10 फरवरी की रात 12 बजे से एकल दिशा प्रवेश व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
![रविवार को महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब से लगे जाम का नजारा।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%89%E0%A4%AE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%97%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A5%A4.jpg?resize=696%2C405&ssl=1)
श्रद्धालुओं की सुगमता को रेलवे कई रूटों पर चला रहा ऑन डिमांड अतिरिक्त ट्रेनें
महाकुंभ नगर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व पर विशेष प्लान लागू करने की तैयारी की है।। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए सोमवार रात 12 बजे से ही रेलवे यह प्लान लागू कर देगा। इस दौरान अयोध्या, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, झांसी व सतना की ओर ऑन डिमांड ट्रेनें चलाई जाएंगी।
![महाकुंभ में उमड़ी भीड़ से प्रयागराज में भयंकर जाम](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%89%E0%A4%AE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AD%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE.jpg?resize=622%2C549&ssl=1)
बताया जा रहा है कि ऑन डिमांड ट्रेन चलाने का फायदा यह रहेगा कि जिस रूट पर यात्रियों की भीड़ रहेगी, उसी रूट पर रेलवे अतिरिक्त ट्रेन संचालित कर देगा। इस दौरान शहर के सभी रेलवे स्टेशनों से रूटवार ट्रेनों का संचालन होगा। प्रयाग और फाफामऊ से अयोध्या, लखनऊ, जौनपुर, झूंसी व प्रयागराज रामबाग से वाराणसी, गोरखपुर रूट की ट्रेनें संचालित होंगी।
प्रयागराज छिवकी और नैनी से मानिकपुर, सतना, झांसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज से कानपुर तो प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सतना, झांसी, अयोध्या, वाराणसी रूट की ट्रेनों का संचालन होगा। बीते तीन दिन से शहर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्रवेश व्यवस्था लागू कर दी गई है।