Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़े सैलाब को देख प्रयागराज स्टेशन किया गया बंद

प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़े सैलाब को देख प्रयागराज स्टेशन किया गया बंद। महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले दो दिनों से श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों के संगम स्नान के उमड़ने का क्रम इतना बढ़ गया है कि माघ मेला प्रशासन समेत सभी सहयोगी प्रबंधन-प्रशासन को आपात व्यवस्थाओं को लागू करना पड़ गया है।

आपात व्यवस्था को लागू करने के क्रम में श्रद्धालुओं के सुरक्षित संगम स्नान के साथ ही उनके सुरक्षित गंतव्य वापसी पर फोकस है। इसी क्रम में ट्रेनों के संचालन के प्रयागराज स्टेशन से बंद होने की खबरें उड़ी थीं लेकिन मेला प्रबंधन और प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा।

मेला प्रबंधन ने बताया कि आपात व्यवस्था के तहत पूर्व निर्धारित कार्ययोजना को अमल लाया जा रहा है ताकि कहीं कोई अव्यवस्था ना हो एवं साथ में ही अव्यवस्था का कारक बनने वाले कारकों के निदान पर तत्काल एक्शन भी किया जा रहा है। फिलहाल प्रयागराज स्टेशन को आपात व्यवस्था के तहत बंद कर दिया लेकिन ट्रेनों का संचालन यथावत जारी है।

14 तक बंद रहेगा प्रयागराज स्टेशन…

महाकुंभ में मौनी अमावस्या की भीड़ अभी छंटी भी नहीं कि माघी स्नान के लिए श्रद्धालु आने लगे हैं। महाकुंभ भीड़ लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियां रेंग रही हैं।

संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भयंकर जाम में फंसे हैं लेकिन उनकी आस्था और श्रद्धा का जोश देखते ही बन रहा है। श्रद्धालुओं के उमड़े सैलाब से प्रयागराज शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। यहां से चलने वाली या यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से इतने लोग उतर रहे हैं कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है।

हालात को देखते हुए दारागंज स्टेशन को पहले ही बंद कर दिया गया था, वहीं अब प्रयागराज संगम स्टेशन को भी तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया है। अब हालात सामान्य होने तक सिर्फ प्रयागराज स्टेशन को खोला जाएगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। ​उत्तर रेलवे लखनऊ के ​वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं के सैलाब का दृश्य।
महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं के सैलाब का दृश्य।

महाकुंभ में जाम का सबब बने बेतरतीब ढंग से पार्क वाहनों पर एक्शन..

महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए आने-जाने के लिए तय प्रमुख मार्गों पर पैक्ड जाम की वजह बने कई वाहनों को चिन्हित कर उन पर एक्शन लेने का काम लगातार जारी रखा गया है ताकि भीड़ के संचालन को सुगम बनाते हुए सभी के संगम स्नान को सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित सकुशल को मुकम्मल किया जाए। सोमवार राष्ट्रपति के भी कार्यक्रम को देखते हुए पूरा मेला प्रबंधन अलर्ट मोड में है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों के आवागमन के रूट पर भयंकर जाम की वजह बने जहां-तहां बेतरतीब ढंग से पार्क हुए 163 वाहनों के मालिकों से 4.07 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई आगे भी होती रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को संगम तक जाने और उसके बाद गंतव्य तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें। इसके बाद भी वाहन स्वामी चालक नहीं मान रहे हैं। वह अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे और दूसरे स्थानों पर खड़ी करके स्नान करने चले जा रहे हैं जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जाम लगने की स्थिति में उन वाहनों को समय पर हटाने में काफी कठिनाई होती है।

महाकुंभ में संगम स्नान को रविवार को जुटी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ का नजारा।
महाकुंभ में संगम स्नान को रविवार को जुटी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ का नजारा।

महाकुंभ में भयंकर जाम देख अमृत स्नान पर्व वाली व्यवस्थाएं हुई लागू…

इस समय प्रयागराज में सड़क जाम है। बस अड्डे भरे हैं। रूट जगह-जगह डाइवर्ट है। हजारों की भीड़ पार्किंग स्थलों पर फंसी है। अब बिना स्नान पर्वों के ही महाकुंभ क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ से रोडवेज की प्राथमिक योजना को बदलना पड़ा है। पार्किंग स्थल व रूटों पर आपात प्लान लागू कर दिया गया है। महाकुंभ के लिए उमड़ी जबर्दस्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अमृत स्नान के लिए बनाए गए नियम फिर लागू कर दिए।

प्रयागराज संगम स्टेशन रविवार दोपहर 1.30 बजे से 14 फरवरी रात 12 बजे तक यात्रियों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। मेला क्षेत्र के ज्यादातर पांटून पुल बंद रहे और लोगों से अपील की गई जो जहां भी नदी किनारे है, वहीं स्नान कर लें। रविवार को 1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। अब तक 43.57 श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ से प्रयागराज में भयंकर जाम
महाकुंभ में उमड़ी भीड़ से प्रयागराज में भयंकर जाम

यात्रियों को तेजी के साथ बाहर निकालने के लिए रिजर्व बसों का बेडा भी उतर आया है। बीते रविवार को नेहरू पार्क की पार्किंग फुल हो जाने के कारण बेली कछार में निजी वाहनों को भेजे जाने का क्रम शुरू हुआ। वहां से यात्रियों को आगे ले जाने व हालात को संभालने के लिए रोडवेज ने तत्काल आपात प्लान लागू कर दिया।

अब शटल बसों का संचालन यहां से हो रहा है। कानपुर रोड पर बेली कछार का इलाका रिजर्व रखा गया था। बीते मौनी अमावस्या के दौरान भी इसे खेलने की आवश्यकता नहीं पड़ी थी। अब चार पहिया वाहनों की भीड़ का रेला ऐसा चल पड़ा है कि प्रयागराज आने वाले हर मार्ग पर वाहन ही वाहन हैं।

रोडवेज बसें भी इस जाम में फंस रही हैं जिससे अस्थायी बस अड्डों पर वह समय से नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे स्नान के बाद जो यात्री बस अड्डों पर पहुंच रहे हैं, उन्हें गंतव्य तक भेजना कड़ी चुनौती बन गया है।

Related Articles

Video thumbnail
JAC बोर्ड की परीक्षा को लेकर Hazaribagh DC की पहल, जाम परीक्षा में ना बने बाधा
04:14
Video thumbnail
JAC Board: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, 7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
06:09
Video thumbnail
नक्सलियों के गढ़ पहुंचेगी CM Nitish की प्रगति यात्रा, करेंगे तोहफों की बरसात,अस्पताल का करेंगे...
06:16
Video thumbnail
Patna HC के फैसले पर BPSC अभ्यर्थियों की निगाहें, परीक्षा रद्द करने की मांग पर होगी सुनवाई
05:38
Video thumbnail
दिल्ली चुनाव का P इफेक्ट क्या बिहार में खिलाएगा गुल, PM क्यों आ रहे बिहार _ LIVE
27:21
Video thumbnail
68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का राज्यपाल ने किया उद्घाटन-LIVE
01:23:50
Video thumbnail
देखिए झारखंड की दिनभर की प्रमुख खबरें। Top News। Big News। 10-02-2025
13:54
Video thumbnail
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोटेक किसान मेला 2025 का शुभारंभ, असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया ..
10:34
Video thumbnail
तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
05:15
Video thumbnail
पूजा सिंघल पर करोड़ों के घोटाले के आरोपों को लेकर ईडी ने लगा दिया बड़ा आरोप, मायने क्या ?
10:34
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -