बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर लौरिया से आ रही हैं जहां बेतिया-लौरिया एनएच-727 पर कार व टेंपू की भीषण टक्कर हुई है। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई हैं। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया हैं।
बताया जा रहा हैं कि टेंपू में सवार सभी लोग शनिचरी से लौरिया जा रहे थे। तभी एनएच-727 के तीलाओं नहर के करीब तेज गति से आ रही कार में टक्कर हो गई। जिससे टेंपू पलट गया और इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृत महिला की पहचान लौरिया के मारिहा गांव निवास सत्या मियां की पत्नी रम्भा खातून के रूप में हुई हैं। वहीं घटना के उपरांत कार व टेंपू चालक वाहन छोड़ फरार हो गए है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े : बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट