औरंगाबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 11 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद मौजूद रहेंगे।सीएम नीतीश आज औरंगाबाद में स्कूल और अस्पताल सहित कई बड़ी सौगात देंगे। पंचायत भवन के उद्घाटन करेंगे, इसके साथ दलित टोला का भी निरीक्षण करेंगे। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और रिंग रोड का भी जायजा लेंगे। प्रगति यात्रा को लेकर सोमवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देव प्रखंड के बेढ़नी से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारी दौड़ लगात रहे। कारकेड की रिहर्सल कराई गई।
प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित
देव प्रखंड के सिंचाई कॉलोनी के बगल में स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां लगभग 30 एकड़ जमीन चिन्हित करने की बात कही जा रही है। यहां प्रशासन के द्वारा स्थल चिन्हित करते हुए झंडा लगाया गया है। यहां मुख्यमंत्री थोड़ी देर रुकेंगे। इसके लिए एक मंच भी बनाया गया है।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां से देव रिंग रोड निर्माण आदि का जायजा लेंगे। इसके बाद सूर्य मंदिर में उनका आगमन होगा। रूद्र कुंड और सूर्य कुंड का निरीक्षण करने के बाद यहां से पर्यटन विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। स्टेट हाईवे के लिए प्रस्तावित रेडियल रोड निर्माण स्थल का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री सदर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद एपीजे अब्दुल कलमा पार्क जाएंगे।
यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के तहत CM ने ‘नूतन नवादा’ का किया लोकार्पण, एक ही जगह बनेंगे कई संस्थान
विवेक रंजन की रिपोर्ट