बेतिया : पश्चिमी चंपारण के बेतिया नगर के बसवरिया मोहल्ले में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में चार घायल हो गए। घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने ऑफ द कैमरा बताया कि बच्चों के नोकझोंक और मारपीट के बाद गोली भी चली है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच हथियार बरामद कर ली है। सूत्रों का कहना है कि घटना में शामिल घायल चारों युवकों को इलाज के साथ ही पुलिस ने अपने कस्टडी में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध मे बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने बताया कि घटना के पांच मिनट के अंदर बाइक क्यूआर की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और फायरिंग करने वाले गुट के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें दो बालक विधि विरुद्ध हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम को बुला लिया गया है और इस संबंध में अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : बेतिया पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, अपराधियों में मचा हड़कंप
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट