Banka: बिहार में एक तरफ सरकार माफियाओं को जेल में या बिहार से बाहर होने का दावा करती है तो दूसरी तरफ बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस को कुछ समझते ही नहीं है। ताजा मामला बांका का है जहां बालू माफिया और पुलिस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत ऐसी कि माफिया और पुलिसकर्मियों के बीच न सिर्फ पत्थरबाजी हुई बल्कि दोनों के बीच जम कर फायरिंग भी हुई। मामला बांका और मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र की है।
Highlights
Banka में बालू माफिया और पुलिस आमने-सामने
बताया जा रहा है कि Banka की बेलहर थाना की पुलिस पुलिस सूचना के आधार पर अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए बलुआ नदी पहुंची। इस दौरान बालू लदा ट्रैक्टर लेकर चालक और माफिया भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने भी उनका पीछा किया और पीछा करते हुए मुंगेर के चकवारा पहुंच गई। गांव में पुलिस के पहुँचते ही ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दिया। पुलिस पर हमला के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई।
Banka में बालू माफिया और पुलिस आमने-सामने
अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक तरफ लोगों की भीड़ है जो लगातार पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस भी फायरिंग कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले में मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया है। मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Diesel का हेरफेर करते थे नगर निगम के ड्राईवर, मेयर ने कहा…
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट