पिछली वर्ष की घटनाओं को देखते हुए विशेष तैयारी का Police Headquarters ने दिया निर्देश। कहा ‘लगातार करें भ्रमण और सूचना तंत्र को करें मजबूत
Highlights
पटना: पूरे देश में 13 और 14 फरवरी को शब्-ए-बारात मनाई जाएगी और इसे लेकर बिहार में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई है। शब-ए-बारात को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) विधि व्यवस्था प्रभाग ने सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को पत्र लिख कर अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय के पत्र में पिछले वर्ष शब-ए-बारात के दौरान घटी अवांछित घटनाओं को ध्यान में रख कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
Police Headquarters सतर्क
बिहार पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि ऐसी जगहों को चिह्नित कर लें जहां पहले कुछ अवांछित घटनाएं घट चुकी है या किसी भी मामले में क्षेत्र संवेदनशील है तो वहां सक्षम अधिकारी भ्रमण करें और समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। वैसे कब्रिस्तानों को भी चिह्नित करने का बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने निर्देश जारी किया है जहां किसी भी प्रकार की भूमि तथा घेराबंदी को लेकर पहले विवाद चल रहा हो, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाये।
Political Parties की रेवड़ी पर SC ने की टिप्पणी, राजनीतिक दलों ने कहा…
ड्रोन से करें निगरानी
वैसे जगहों पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है जहां कब्रिस्तान और दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल आसपास हैं। आतिशबाजी के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं घटना को लेकर पहले से सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने का भी निर्देश जारी किया है साथ ही आपराधिक तत्व के लोगों पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने किसी भी आकस्मिक समय में त्वरित कार्रवाई हेतु क्विक रेस्पोंस टीम की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।
अफवाहों का तुरंत करें खंडन
शब-ए-बारात के मदेनाजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने मीडिया से अपील की है कि किसी भी अफवाह फैलाये जाने की स्थिति में सक्षम पदाधिकारी की पुष्टि के बाद ही खबर प्रसारित करें ताकि लोगों में गलत संदेश न जाए। सोशल मीडिया पर भी इस दौरान पैनी नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार का अफवाह फैलने के मामले में तुरंत खंडन की जाये।
https://m.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी बनेंगे Deputy CM, बिहार के सियासी गलियारे में खलबली
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट