पूर्णिया: पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष ने राजद विधायक (RJD MLA) पर पिटाई करने और जबरन पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। मामला पूर्णिया के बायसी का है जहां जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष ने बायसी विधानसभा के राजद विधायक रुकनुद्दीन पर मारपीट और पेशाब पिलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। जदयू नेता ने बताया कि राजद विधायक फर्जी तरीके से मनरेगा जॉब कार्ड अपने कई रिश्तेदारों का बनवा कर पैसे का बंदरबांट करते हैं जिसका हम पहले से विरोध करते रहे हैं।
पानी मांगने पर पिलाया पेशाब
इसी बीच एक महादलित परिवार के जमीनी विवाद में इंसाफ की मांग लेकर राजद विधायक के पास गये तो उन्होंने अपने गुर्गे के साथ मिल कर मेरी पिटाई की और पानी मांगने पर पेशाब पिलाया। उन्होंने राजद विधायक (RJD MLA) पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा में मनमानी का विरोध करने की वजह से उन्होंने अपने गुर्गे से फोन कर बुलवाया और फिर मेरे साथ मारपीट की जिसमें हाथ की हड्डी टूट गई है।
लोगों के लिए Ideal हैं राजा साहब, जयंती के अवसर पर गरीबों के बीच…
RJD MLA ने बताया बेबुनियाद आरोप
मामले में जदयू नेता शहीद राजा ने राजद विधायक पर हमला करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में अगर कोई गुंडाराज कायम करने की कोशिश करेगा तो हम उसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने भी राजद विधायक पर मनरेगा के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया। वहीं मामले में राजद विधायक (RJD MLA) रुकनुद्दीन ने कहा कि जदयू नेता खुद ही असामाजिक काम में संलिप्त रहते हैं और उनके द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। फिलहाल जदयू नेता के शिकायत पर बायसी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- SSP के आदेश पर 7 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, कहा ‘क्राइम कंट्रोल
https://youtube.com/@22scopestate/videos
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट
Highlights
