झारखंड के युवक ने साथियों संग मिलकर बीएसएफ इंस्पेक्टर को 32 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 71 लाख की ठगी

ग्वालियर: झारखंड के आफताब अहमद और उसके दो साथियों ने मिलकर बीएसएफ इंस्पेक्टर अबसार अहमद को 32 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और 71 लाख रुपये की ठगी कर ली। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित वर्मा और द्वारका, नई दिल्ली के अखिल सिंह को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं और इन्हें नोएडा के एक हॉस्टल से पकड़ा गया।

आरोपियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, छह एटीएम कार्ड और कई बैंक पासबुक बरामद किए हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी बीएसएफ इंस्पेक्टर ठगों के डराने-धमकाने के कारण इतना घबरा गए थे कि उन्होंने 34 ट्रांजेक्शन में 71 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों को पैसे देने के लिए उन्होंने दिल्ली में अपनी जमीन और फ्लैट बेचने का सौदा तक कर लिया था।

इंस्पेक्टर को 2 दिसंबर 2024 को वॉट्सएप पर एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी वारंट जारी होने की बात कही और यह भी दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर का अवैध उपयोग हुआ है। ठगों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को भी इस बारे में बताया तो उनके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इंस्पेक्टर ने डरकर ठगों की बात मानी और लगातार पैसों की मांग पर उन्हें ट्रांसफर करते गए। उन्होंने पांच बार आरटीजीएस और 29 बार यूपीआई के जरिए पैसे भेजे। बेटे को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल डेटा से बीएसएफ इंस्पेक्टर से ठगी के प्रमाण मिले हैं। आरोपियों ने एक चीनी व्यक्ति के संपर्क में होने की जानकारी दी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। ठग टेलीग्राम के जरिए अन्य लोगों को अपने खातों में पैसे मंगाने के लिए 6% कमीशन का लालच देते थे।

अब पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। जैसे ही उसकी गिरफ्तारी होगी, गिरोह के और सदस्य भी पकड़े जाएंगे।

साइबर ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर किसी व्यक्ति को फोन करते हैं और दावा करते हैं कि उसका आधार कार्ड, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर मनी लॉन्ड्रिंग या ड्रग्स तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ है। उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर डराया जाता है। पीड़ित व्यक्ति कानूनी कार्रवाई और बदनामी के डर से घबरा जाता है और ठगों की हर बात मानने लगता है। जब तक उसे अहसास होता है कि वह ठगी का शिकार हो चुका है, तब तक ठग बड़ी रकम हड़प चुके होते हैं।

्र

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58