IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पूरे मैच का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। वहीं इस शेड्यूल के बीच सारण के पंकज तिवारी का चयन आईपीएल में नेट बॉलिंग के लिए हुआ। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए चयनित हुए हैं। इससे उनके परिवार सहित गांव और आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल है।
Highlights
पंकज तिवारी का IPL में नेट बॉलिंग के लिए चयन
पंकज तिवारी तेज गेंदबाज है। वह बिहार के सारण जिले के पानापुर के सतजोड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनकी तेज गेंदबाजी की प्रतिभा ने उन्हें IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम के नेट बॉलर के रूप में जगह दिलाई है। यह खबर उनके परिवार, क्रिकेट कोच और पूरे सारण जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है। उन्होंने लगातार 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और नेट बॉलर के रूप में उन्हें पहला स्थान मिला।
पहला मैच KKR और RCB के बीच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पूरे मैच का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड में होगा। इसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड में ही खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत में 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के दूसरे दिन चेन्नई में भिड़ेंगे। पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।