Ramgarh : अरगड्डा में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन, रणधीर गुप्ता आजसू छोड़ कांग्रेस में शामिल…

Ramgarh : रामगढ़ जिले के कोयलांचल अरगड्डा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल व्याप्त हुई है. अरगड्डा के सामुदायिक भवन प्रांगण में कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलन समारोह में क्षेत्र के समाजसेवी रणधीर गुप्ता ने पूरे दमखम और निष्ठा के साथ 6 वर्षों के बाद पुनः अपने पुराने घर कांग्रेस में वापसी की है. जिन्हें कांग्रेस के वरीय नेताओं ने फूलमाला पहनाकर पार्टी में शामिल किया है.

कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर, रामगढ़ विधायक ममता देवी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामगढ़ मुन्ना पासवान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी, सीपी संतन, बलजीत सिंह बेदी, अरुण सिन्हा,खोकेन्दर साव, शांतनु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

समाजसेवी रणधीर गुप्ता 6 वर्षों के बाद आजसू छोड़ कांग्रेस में शामिल

अवसर पर मुख्य वक्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र रामगढ़ में यह दिन ऐतिहासिक है. यहां के समाजसेवी रणधीर गुप्ता सहित दर्जनो फिर से पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इससे क्षेत्र के राजनीतिक बुनियाद पार्टी की मजबूत होगी. सभी ने पार्टी में शामिल हुए रणधीर दर्जनों समर्थको का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे जी, नेता राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से लोग प्रभावित होकर दूसरे दलों से दर्जनों के तादाद में पार्टी से जुड़ रहे हैं. इससे जिला सहित राज्य में पार्टी मजबूत हो रही है.

Ramgarh : अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई वरीय नेताओं ने दिलाई पार्टी की सदस्यता 

वहीं कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने बताया कि आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रणधीर गुप्ता अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. यह अद्भुत क्षण है. वहीं कांग्रेस में शामिल हुए नेता रणधीर गुप्ता ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पर रह चुका हूं. बीते 2019 में किसी कारणवश अन्य दल में शामिल हो गया था. जहां अव्यवस्थित महसूस हो रह था. लेकिन अब पूरे ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ आगे बढ़ुगा. उन्होंने सभी नेताओं को धन्यवाद भी दिया है।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में हसीबुल अंसारी, गोरे मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, फिरोज खान, हुसैन खान, अशोक कुमार, राहुल प्रसाद, सलीम अंसारी, राज, चांद, दशरथ समित, सोनी, अतुल, संजय, पिंकी, रजनी, शांति, दीना, शीला, रीना, ममता, भीम, कलीम, सुरेन्द्र, ज्ञान, सुरेश, रजनी समेत दर्जनों महिला पुरुष शामिल हैं। मौके पर मनोकामना सिंह, रियाज अंसारी, शमशुद खान, मंजु जोशी, सुषमा देवी, गरीबा भुईयां, गोपाल मुंडा, अनिल चौधरी, राहुल सिंह, धीरेंद्र सिंह, उदित राज, हुसैना बानो, प्रकाश करमाली, राजू वर्मा, बलराम साहू, अनुप विश्वकर्मा, संतोष सिंह, महमुद, जनार्दन पाठक समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रविकांत की रिपोर्ट–

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58