नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोदी ने देश की संकल्प शक्ति के बारे में कहा।उन्होंने कहा की पिछले कुछ वक्त में देश से 370 हटाना, जीएसटी लाना, फौजियों के लिए वन पेंशन, अयोध्या का शांतिपूर्वक समाधान यह सबकुछ देखा गया ।ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा, जम्मू कश्मीर में पहली बार BDC चुनाव भारत की संकल्प शक्ति बताता है।भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है।सर्जिकल, एयर स्ट्राइक से दुश्मनों को नए भारत का संदेश दिया।यह बताता है कि भारत बदल रहा, भारत कठिन से कठिन फैसले भी ले सकता है, भारत झिझकता नहीं है।
