रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी 18 फरवरी को नगर विकास एवं आवास विभाग के 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसको लेकर रांची स्थित मंत्रालय सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम कल दोपहर 11 बजे से शुरू होगा।
Highlights
सीएम हेमंत सोरेन 289 अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
वहीं कार्यक्रम को लेकर नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नगरीय प्रशासन निदेशालय की सहायक निदेशक ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा, लेकिन सीएम 3 बजे से नियुक्ति पत्र देना शुरू करेंगे।
बता दें कि, यह परीक्षा वर्ष 2023 में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। लगभग एक साल बाद अक्टूबर 2024 में प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया था। हालांकि परिणाम को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे। छात्रों का विरोध प्रदर्शन आयोग कार्यालय से लेकर राजभवन तक जारी रहा। अब इस नियुक्ति प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थियों को कल सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र देंगे।