भागलपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बारे मे राजद सूप्रीमो लालू यादव और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के विवादित बयान के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। आगामी 24 फरवरी को Bhagalpur में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लेने भागलपुर पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दोनों नेताओं पर जम कर हमला किया।
Highlights
पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे Bhagalpur
Bhagalpur में मंगल पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और पप्पू यादव जैसे नेता को कभी भी हिन्दुत्व की भावना समझ नहीं आएगी । उनके विचार उन्हे ही मुबारक हो। आज देश की 53 प्रतिशत जनता बता रही है कि देश की भावना क्या है। देश की भावना के विरोध में जो कोई बोलेगा जनता उसे नकारेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान पर मैं यही कहूंगा कि यह नासमझी भरा बयान है। हालांकि यह सब लोग उम्र दराज लोग हैं इस तरह का बयान देना सही नहीं है।
अब Police Station में भी होता है नाच गाना, वीडियो वायरल…
अभी तक 53 करोड लोगों की संख्या में लोग प्रयागराज जा चुके हैं। कहा जाता है कि ऐसी जगह पर जाकर अगर हम स्नान करते हैं तो ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है हमें पुण्य की प्राप्ति होती है और यह पवित्र हिंदुत्व की भावना से जुड़ा हुआ है। दूसरे समाज के लोग भी यहां जाकर स्नान कर रहे हैं। विदेशियों की लाइन लगी हुई है लेकिन अपने कुछ नेता विवादित बयान देकर हिंदुत्व की भावना पर ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Criminals में नहीं है पुलिस का खौफ, राजधानी पटना में दिनदहाड़े फायरिंग
भागलपुर से विभूति सिंह की रिपोर्ट