पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज यानी 18 फरवरी को एक बड़ी चूक सामने आई। वे प्रगति यात्रा के सिलसिले में कैमूर जा रहे थे। पटना चिड़ियाघर के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक कार आ गई। इस वजह से सीएम का काफिला रुक गया। इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई। सीएम के काफिले के रास्ते में दूसरी गाड़ी कैसे आ गई।
Highlights
CM नीतीश की सुरक्षा में चूक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कैमूर जाने के लिए अपने आवास से निकले थे। वे हवाई अड्डे जा रहे थे। रास्ते में पटना चिड़ियाघर के पास अचानक एक कार उनके काफिले के सामने आ गई। इससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। सीएम के काफिले को रोकना पड़ा। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़े : नीतीश आज प्रगति यात्रा पर जाएंगे कैमूर, देंगे कई योजनाओं की सौगात
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट