Tuesday, July 29, 2025

Latest News

Related Posts

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में शिक्षा सुधार के लिए कमेटी का गठन, प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया में होगा संशोधन

रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और शैक्षणिक माहौल को सुधारने के लिए नियमावली में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा, जो नियमावली में बदलाव के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह कमेटी आम नागरिकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को होनेवाली बैठक में नेतरहाट के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वर्तमान प्रक्रिया में संशोधन की संभावना पर भी चर्चा की जाएगी। हाल के वर्षों में इस परीक्षा को लेकर विवाद उठते रहे हैं, और अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त और निष्पक्ष हो।

बैठक में विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी विचार किया जाएगा, और आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में पिछले वर्ष नौ सितंबर को तत्कालीन विभागीय मंत्री बैद्यनाथ राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन भी समीक्षा के विषय रहेगा। बैठक में विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आदित्य रंजन, पलामू के आयुक्त, लातेहार के उपायुक्त, और विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe