CM Yogi का विपक्ष पर हमला – आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं वो…

लखनऊ : CM Yogi का विपक्ष पर हमला – आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं वो…। यूपी में विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। 5 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के पहले ही दिन विपक्षी सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

हंगामे के चलते राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन को दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। दोबारा वंदेमातरम के गायन के साथ सदन चालू हो पाया।

सत्र शुरू होने से ऐन पहले विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने हाथों में गगरी और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। गगरी में लिखा कि यह नैतिकता का अस्थि कलश है। वहीं तख्तियों में विभिन्न नारे लिखकर भाजपा पर प्रदेश में भाईचारा मिटाने का आरोप लगाया।

बाद में राज्यपाल के अभिभाषण पर पर बोलते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। CM Yogi ने कहा कि – ‘…ये विपक्ष वाले आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं।’

बोले CM Yogi – …चल रही भाषा की लड़ाई…

यूपी विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद शुरू हुई चर्चा में भाग लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने अपने ही अंदाज में विपक्ष पर जमकर बरसे। CM Yogi ने कई मुद्दों पर विपक्षी दलों और उनकी सोच के साथ कार्य-व्यवहार पर तंज कसे।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए। …ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए।

…ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। …भाषा की लड़ाई चल रही है। विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया।

…हमारी सरकार भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है। अवधी के लिए बोर्ड बना रही है। स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है और इसमें बाधाएं खड़ी करने की कोशिश करता है।

…सदन की कार्यवाही में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है, तो मेरा अनुमान है कि यह सत्र बहुत अच्छा हो सकता है।’

मंगलवार को यूपी विधानसभा में बोलते सीएम योगी
मंगलवार को यूपी विधानसभा में बोलते सीएम योगी

सत्र शुरू होने से पहले ही CM Yogi ने विपक्ष को घेरा…

मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सरकार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करेगी। इस बार के बजट का आकार 8 लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।

वहीं, विपक्ष द्वारा महाकुंभ हादसे समेत कई मुद्दों को उठाए जाने की रणनीति को देखते हुए दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए कमर कसे हुए हैं।

इससे पहले CM Yogi आदित्यनाथ ने बजट सत्र पर कहा कि –‘आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल द्वारा सदन को संबोधित किया जाएगा। इसके बाद कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी। 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा।

यूपी बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब सीएम योगी
यूपी बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब सीएम योगी

…सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो। लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो, यह केवल सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष की भी उतनी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

…सदन चर्चा परिचर्चा का एक मंच बने। पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं। इसकी झलक अभिभाषण के साथ-साथ सदन के अंदर चर्चाओं के जरिए भी देखने को मिलती है…।

यूपी के बजट सत्र में भाग लेते सीएम योगी
यूपी के बजट सत्र में भाग लेते सीएम योगी

बोले केशव प्रसाद मौर्य – विपक्ष का रवैया गैरजिम्मेदाराना…

19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।सत्र में हंगामे के आसार हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास करेगा।

वहीं सत्ता पक्ष ने भी पलटवार की पूरी रणनीति बना ली है। दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि –‘…विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है, उसकी जानकारी दी जाती है।

…समाजवादी पार्टी का आचरण सदा ऐसा ही रहा है कि वे महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बजाय हल्लाबोल करते हैं। समाजवादी पार्टी ने यह दिखा दिया कि वे एक जिम्मेदार राजनीतिक दल कम और अराजकता फैलाने वाला दल ज्यादा है।’

संसदीय कार्य मंत्री एवं वित्त मंत्री मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि – ‘विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। इनका काम विरोध करना है, ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं।’

मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध पर कहा कि- ‘विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है। सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं, लेकिन विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिए, वे जो हो रहा है, उसका विरोध कर रहे हैं।’

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58