रांची: JAC की 10वीं कक्षा की विज्ञान सैद्धांतिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र व्हाट्सऐप पर वायरल होने का दावा किया जा रहा है। परीक्षा 20 फरवरी को होनी है, लेकिन मंगलवार सुबह से ही कई छात्रों के मोबाइल पर यह प्रश्न-पत्र घूम रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह प्रश्न-पत्र 72 पन्नों का है, जिसमें 52 प्रश्न हैं।
Highlights
व्हाट्सऐप पर 3,000 रुपये में बेचा जा रहा प्रश्न-पत्र
सूत्रों के अनुसार, कुछ छात्रों से तीन-तीन हजार रुपये तक में यह प्रश्न-पत्र बेचा गया है। इस कथित प्रश्न-पत्र में चार खंड (A, B, C, D) और 30 ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल हैं।
जैक ने लीक की आशंका को किया खारिज
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने प्रश्न-पत्र लीक होने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। अधिकारियों के अनुसार, सभी विषयों के प्रश्न-पत्र ट्रेजरी और बैंक के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे गए हैं, इसलिए परीक्षा से दो दिन पहले लीक होने की संभावना नहीं है।
हिंदी के प्रश्न-पत्र के लीक होने का भी दावा
कोडरमा जिले में भी 10वीं हिंदी के प्रश्न-पत्र के लीक होने का दावा किया जा रहा है। छात्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात 2 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रश्न-पत्र मंगलवार की परीक्षा में हूबहू आया।
यूट्यूब पर भी हुआ प्रश्न-पत्र वायरल
सूचना के मुताबिक, एक यूट्यूब चैनल ‘JAC Update Sir’ ने कथित रूप से “Class 10 JAC Board Hindi Original Question 2025” शीर्षक से प्रश्न-पत्र अपलोड किया था, जिसमें उत्तर भी दिए गए थे।
राज्यभर में शांतिपूर्ण परीक्षाओं का दावा
JAC अध्यक्ष डॉ. नटवा हंसदा ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं राज्यभर में शांतिपूर्ण तरीके से हो रही हैं, और किसी भी जिले से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, वायरल प्रश्न-पत्र की जांच की जा रही है और इसे फर्जी भी माना जा सकता है।
जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि प्रश्न-पत्र वाकई लीक हुआ है या यह अफवाह मात्र है।