Bokaro- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कोल बेंदी गांव में दो साल की बच्ची की डोभा में डूबने से हुई मौत. परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी और घर के सामने ही डोभा बना है. खेलने के दौरान बच्ची डोभा में जा गिरी. कुछ देर बाद परिजनों ने बच्ची को खोजना शुरु किया. आखिरकार बच्ची डोभा में गिरी मिली. आनन फानन में परिजनों बच्ची को आईटीआई मोड़ स्थित शिव शक्ति अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया
खाजेकलां में बेखौफ अपरा’धियों ने की फाय’रिंग, एक बच्ची घा’यल