जमुई: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के नकटी डैम के पास में एक बड़ी घटना टल गई। बताया जा रहा है कि दो शूटर हथियार से लैस हो कर एक व्यक्ति की हत्या (Murder) करने के लिए पहुंचे थे जहां स्थानीय लोगों की सुझबुझ की वजह से अपराधी के मंसूबों पर पानी फिर गया। ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधियों के पास से ग्रामीण ने एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
लोगों के पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि संजय यादव अपनी चाची के अवैध संबंध का अक्सर विरोध करता है इसलिए उसकी चाची और उसके प्रेमी ने उन्हें संजय यादव की हत्या (Murder) करने के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को सूचना दी। इस दौरान एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल ग्रामीणों ने एक अपराधी को हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले में बताया जा रहा है कि महिला ने शूटर को संजय यादव की Murder करने के लिए भेजा साथ ही उसने संजय यादव के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज करवा दिया है। अपराधी के गिरफ्तार किये जाने के बाद झाझा थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इधर घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की हालत बनी हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के वृद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कीसाथ ही पीड़ित संजय यादव को सुरक्षा मुहैया करवाने की भी मांग की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- केंद्रीय Budget आम लोगों का, नवादा में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा…
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट