पटना: 2024 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) के राजनीति में आने की चर्चा हो चुकी है। एक बार फिर निशांत के राजनीति में आने की चर्चा काफी तेज है। कारण है कि पिछले दो महीने में निशांत ने दो बार मीडिया के सामने विधानसभा चुनाव में अपने पिता की सरकार बनाने की अपील आमजन से की है। हालांकि निशांत के राजनीति में आने के मामले में अब तक जदयू की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Highlights
Bihar में 2010 से बड़ी जीत होगी 2025 में, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने निशांत को लेकर कहा…
Tejasvi Yadav : निशांत (Nishant) अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है
इस मामले में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बीते दिनों कहा था कि निशांत (Nishant) अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री HAM के संरक्षक जीतनराम मांझी ने भी अपना मंतव्य दे दिया है। जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि निशांत का स्वागत है।
HAM Nishant के साथ हैं।
जीतनराम मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा हिया कि ‘डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… ये ठीक नहीं…राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है। HAM निशांत के साथ हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NDA के कई नेता पहुंचे पूर्णिया, PM नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा..
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट