पटना: 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ BJP नेताओं ने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध षड्यंत्र किया। ये हम नहीं बल्कि यह कहना है आरा के पूर्व सांसद आर के सिंह का। आर के सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं कि बिहार के एक दो BJP नेता नहीं चाहते थे कि लोकसभा चुनाव में हम जीत सकें। इसके लिए उन्होंने पैसे भी बांटे थे और कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन नहीं करने के लिए कहा था।
Highlights
बिहार BJP नेताओं ने रचा षड्यंत्र
बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा के पूर्व सांसद आर के सिंह तरारी प्रखंड के कनपहरी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारेबाजी करने से कुछ नहीं होता, बल्कि ईमानदारी से काम करने से भविष्य बनता है। सांसद रहते हुए जितना काम हमने करवाया उतना काम किसी सांसद ने नहीं करवाया। लेकिन कुछ लोग मुझे हराना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने षड्यंत्र भी रचा। उन लोगों ने कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए पैसे भी बांटे बावजूद इसके मुझे पौने पांच लाख लोगों ने वोट दिया।
रद्द होगी BPSC PT परीक्षा या विरोध में दायर की गई याचिका? सुनवाई आज
आर के सिंह ने अपनी ही पार्टी (BJP) के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने मेरे विरुद्ध षड्यंत्र रचा है मैं किसी को भीं नहीं छोडूंगा। जिस दिन मुझे सबूत मिल गया उस दिन षड्यंत्रकारियों का नाम उजागर कर दूंगा। उन्होंने दावा किया कि षड्यंत्र की वजह से ही करीब 60 प्रतिशत बूथ पर मतदान के दिन पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचे। आर के सिंह ने कहा कि जो मेरे विरुद्ध षड्यंत्र करेगा उसे हम छोड़ नहीं देंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जल्द ही Purnea Airport से भर सकेंगे उड़ान, 4 महीने में तैयार हो जायेगा टर्मिनल
पटना से महीप राज की रिपोर्ट