Dhanbad: महाकुंभ स्नान के जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही है। धनबाद स्टेशन से प्रयागराज स्टेशन जाने के लिए धनबाद स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। शाम होते ही स्टेशन परिसर खचाखच भर गया।
Highlights
Dhanbad: श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही
स्टेशन पर किसी भी ट्रेन की सूचना पर श्रद्धालुओं को लगता है, प्रयागराज जाने वाली ही ट्रेन है और प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। शाम को राजधानी एक्सप्रेस आने की सूचना पर लोग उसमें में चढ़ने पहुंच गए। जिसे देखकर रेलवे पुलिस ने पूरे राजधानी एक्सप्रेस को घेर लिया और माइक लेकर अलाउंस करते दिखे।
Dhanbad: प्रयागराज जाने के लिए रात को ट्रेन
लोगों को समझाया गया कि यह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नहीं है। महाकुंभ जाने वाले एक श्रद्धालु ने कहा कि भीड़ अकल्पनीय है। परेशानी होगी फिर भी जाना है। वहीं एक यात्री ने कहा कि श्रद्धालु कुछ सोचे समझे कोई भी ट्रेन की सूचना पर प्लेटफार्म पहुंच जा रहे हैं। यही घटना होने की वजह बनती है। बताया गया कि प्रयागराज जाने के लिए देर रात ट्रेन है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट