महाकुंभ में दोपहर 12 बजे तक 60.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज / लखीमपुर खीरी : महाकुंभ में दोपहर 12 बजे तक 60.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी। महाकुंभ में शनिवार की दोपहर 12 बजे तक गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी तीर्थ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की पलक झपकने भर में 60 करोड़ के पार पहुंच गई। इसी के साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों का नया रिकार्ड बना है।

महाकुंभ मेला प्रबंधन और यूपी सरकार की ओर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह पौ फटने से लेकर दोपहर 12 बजे तक संगम तीर्थ में 71.18 लाख श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगा ली है।

बीते करीब एक सप्ताह लगातार रोजाना संगम में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ के पार ही रह रही है। पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ के स्नान में अब तक शनिवार की दोपहर जारी अपडेट तक संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 60.02 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच चुकी है।

शनिवार की सुबह पौ फटने से पहले शुरू हुए स्नान के क्रम में 10 बजे तक 51.61 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली थी। उससे पहले शनिवार की सुबह 8 बजे तक अकेले आज संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 33 लाख से अधिक पहुंच चुकी थी।

बीते शुक्रवार तक पौष पूर्णिमा शुरू हुए महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 59.31 करोड़ से अधिक हो चुकी थी।

CM Yogi : महाकुंभ बना दुनिया का बड़ा आयोजन

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के संगम स्नान संबंधी इस अपडेट को खुद CM Yogi  आदित्यनाथ ने भी शनिवार को लखीपुर खीरी के कुंभी में आयोजित 2,850 करोड़ की लागत से देश के प्रथम बायो पॉलिमर संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम में साझा किया।

महाकुंभ के शुरू होने से पहले ही CM Yogi ने 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम  स्नान के लिए पधारने का अनुमान लगाया था। गत दिनों उस अनुमानित संख्या के आंकड़े के पार होते ही CM Yogi आदित्यनाथ ने नए सिरे से अनुमान लगाते हुए महाशिवरात्रि तक यह संख्या 60 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान लगाया था।

लखीमपुर में सीएम योगी
लखीमपुर में सीएम योगी

शनिवार की सुबह इसकी जानकारी अपडेट होते ही CM Yogi आदित्यनाथ काफी प्रफुल्लित एवं प्रसन्नचित्त दिखे।

CM Yogi ने लखीमपुर खीरी के कुंभी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि –‘…जब मैं कुंभी में हूं तो बताते हुए प्रसन्नता है कि अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुंभ में देश की आधी आबादी अब तक आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुकी है।

…आज 60 करोड़ लोग यानि 60 करोड़ श्रद्धालु बीते 13 जनवरी से ले करके आज 22 फरवरी तक आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुका है।

…दुनिया के अंदर किसी भी बड़े आयोजन में इतनी बड़ी भागीदारी नहीं होती है। अब उत्तर प्रदेश में कोई आयोजन होता है तो इतनी ही भव्यता के साथ होता है।’

शनिवार को लखीमपुर में सीएम योगी।
शनिवार को लखीमपुर में सीएम योगी।

बोले हिमंता – ममता दीदी खुद महाकुंभ आकर देंखे भव्यता…

इसी बीच महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को लेकर महाकुंभ के संदर्भ में मीडिया से मुखातिब होकर बयान दिया।

अपने चुभने वाले बयानों वालों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में परिवार समेत स्नान किया।फिर यहीं पर मीडिया से मुखातिब होते ही असम के CM हिमन्त बिस्वा सरमा ने CM ममता बनर्जी को नसीहत दी।

परिवार संग संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
परिवार संग संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि – ‘…कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन सनातन विरोधी है। …मैं ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुम्भ में आयें, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगायें।

…सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान, और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुम्भ में भाग ले सका। उत्तर प्रदेश सरकार और CM योगी को इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के लिए बधाई।

…त्रिवेणी संगम पर आज मैंने जो डुबकी लगाई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों संतों की आस्था, अध्यात्म और विरासत का संगम है।

…महाकुम्भ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है।  तीर्थराज प्रयागराज में परिवार सहित त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक सनातन धर्म रहेगा। हर हर महादेव।’

महाकुंभ में संगम स्नान करते श्रद्धालु।
महाकुंभ में संगम स्नान करते श्रद्धालु।

शुभेंदु अधिकारी ने प्रयागराज को अमृत संगम की धरती…

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक दल नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने महाकुंभ में शामिल हुए। बमरौली एयरपोर्ट से वीआईपी घाट पर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने जीवन को सफल बताया।

संगम त्रिवेणी में आस्था की पावन डुबकी लगाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि –‘…एक हिंदू, एक सनातनी तथा भारत माता का पुत्र होने के नाते, 144 के बाद आए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने का यह अवसर हमारे लिए ‘अमृत’ की प्राप्ति है।

…प्रयागराज की धरती अमृत संगम की धरती है। …यहां महाकुम्भ में हुई व्यवस्थाओं के लिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन और CM योगी के कुशल क्रियान्वयन को धन्यवाद देता हूं। साथ ही स्थानीय प्रशासन की तारीफ बनती है।’

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58