Sunday, September 28, 2025

Related Posts

महाकुंभ ने विरोधियों को दिखाया आईना, बोले CM Yogi

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी) : महाकुंभ ने विरोधियों को दिखाया आईना, बोले CM Yogi। शनिवार को यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दोपहर तक 60.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की डुबकी लगा लिए जाने की पुष्ट सूचना मिलने के बाद से ही CM Yogi आदित्यनाथ के चेहरे की आभा अलग निखार लिए हुए दिखी तो CM Yogi की वाणी का ओज और तेवर भी नई ऊर्जा से लबरेज दिखा।

विरोधियों पर एकदम से आक्रामक तेवर में लेकिन तनिक चुटीले अंदाज में धारदार हमला बोला। छोटी काशी के रूप में मशहूर लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ में  शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान CM Yogi आदित्यनाथ ने उत्फुल्ल स्वर में हथेलियों को हवा में लहराते हुए ओजपूर्ण संबोधन दिया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…और प्रयागराज महाकुंभ ने उसका एक उदाहरण बनकर के देश और दुनिया को आईना दिखाने का काम भी किया है।

…उन विरोधियों को आईना दिखाने का काम किया है जो हर मामले में नकारात्मक टिप्पणी करते हैं…हर अच्छे कार्य में प्रश्न खड़ा करते हैं …और अच्छे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के मार्ग में बैरियर बनने का काम करते हैं।’

‘महाकुंभ ने समझाया यूपी का पोटेंशियल…’

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि –‘…बहनों – भाइयों…उत्तर प्रदेश की पोटेंशियल क्या है? इसकी क्षमता क्या है? …इसका आकलन करना हो तो प्रयागराज महाकुंभ ही पर्याप्त है इसको समझने के लिए।

…आपने देखा होगा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अकेले प्रयागराज में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आकर के आस्था की पावन डुबकी लगाई है। …ये उत्तर प्रदेश के समार्थ्य को देश और दुनिया के सामने रखता है।

शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी
शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी

क्या 60 करोड़ लोग एक तय  निश्चित समयसीमा के अंदर किसी एक स्थल पर एकत्र हो पाएंगे क्या? …अन्यत्र यह कठिन है…।

…यह केवल प्रयागराज में हो सकता है। …और उत्तर प्रदेश में हो सकता है। इस सामर्थ्य का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है।

…और प्रयागराज महाकुंभ ने उसका एक उदाहरण बनकर के देश और दुनिया को आईना दिखाने का काम भी किया है।’

यूपी के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ।
यूपी के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ।

गरजे CM Yogi – देश और सनातनियों ने दिखा दिया…

छोटी काशी यानि गोला गोकर्णनाथ के कार्यक्रम में CM Yogi आदित्यनाथ का यह ओजपूर्ण संबोधन शुरू होते ही पूरी सभा में पूरे अनुुशासन वाली चुप्पी और शांति देखी गई। सभा में दीर्घा से लेकर मंचासीन हर शख्स CM Yogi की बातों को तल्लीनता से तन्मय होकर सुनता दिखा।

CM Yogi का संबोधन खत्म होने पर मानों सबकी तंद्रा टूटी और सभी ने अजीब-से गौरव-बोध वाले अंदाज में हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए।

CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता, जिन लोगों को देश और प्रदेश के सामर्थ्य अच्छा नहीं लगता, वे लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

…लेकिन बहनों और भाइयों, …देश ने दिखा दिया है…सनातन धर्म के अनुयायियों ने दिखा दिया है कि अनुकूल परिस्थितियां होंगी तो अपने विरासत को गौरव के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।’

शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी
शनिवार को लखीमपुर खीरी में सीएम योगी

CM Yogi की दो टूक – विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता…

CM Yogi आदित्यनाथ यही नहीं रुके। प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता का क्रेडिट PM Modi को देने के क्रम में अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने कई बार PM Modi के महाकुंभ के लिए विजन एवं सतत मार्गदर्शन व मिल रहे सहयोग का भी खुलकर उल्लेख किया।

लेकिन अपनी हर बात में CM Yogi ने महाकुंभ, सनातन, आस्था एवं श्रद्धालुओं में दिख रहे व्यवस्था के प्रति विश्वास का उल्लेख करते विपक्षियों को जमकर सियासी आईना दिखाया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रयाराज में महाकुंभ भव्य और दिव्य तरीके से आगे बढ़ रहा है। …याद रखना…विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता। …और विकास होगा तो रोजगार का सृजन होगा।

…हर गरीब को…हर हाथ को काम मिलेगा। …हर हाथ को कार्य मिलेगा तो आत्मनिर्भरता आएगी।

…आत्मनिर्भरता आएगी तो वही आत्मनिर्भरता विकसित भारत की आधारशिला बनकर के इस देश को विकसित भारत के रूप में स्थापित करेगी।’

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe