Gumla Murder : जिले के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुण्डी गांव में अत्यंत ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर जान ले ली। सिर्फ यहीं नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद व्यक्ति शव के सामने ही रात भर बैठा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सरकार पेपर लीक की सरकार बन गई है-नवीन जायसवाल का बड़ा आरोप…
किसी बात को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद
आरोपी का नाम किशोर टोप्पो बताया जा रह है। वहीं मृत महिला की पहचान सलोनी टोप्पो के रुप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पति पत्नी आलू बेचने के लिए बाजार गए हुए थे। बाजार से वापस आने के बाद किशोर नशे में धुत था। घर आने के कुछ देर बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हो गया।
ये भी पढ़ें- Palamu : महाकुंभ जाने वाले यात्री ध्यान दें, पलामू से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…
Gumla Murder : हत्या के बाद रातभर बैठा रहा शव के पास
झगड़ा खत्म हो गया था पर रात में खाना खाने के बाद दोनों में फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हो गया। इसी बीच किशोर ने घर में रखे हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर सलोनी की हत्या कर दी। घर से हो हल्ला की आवाज आने के बाद ग्रामीण घर के पास इकट्ठा हो गए। इसी बीच आरोपी का बेटा दरवाजा खोलने के लिए आगे आया लेकिन आरोपी ने बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- JAC Paper Leak मामले की जांच अब एसआईटी के हाथ! तीन और छात्र हिरासत में, अब…
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रात भर शव के पास ही बैठा रहा। इसी बीच सुबह सुबह एकजुट हो गए और घर का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर घुसने के बाद ग्रामीणों का आंख फटा का फटा रह गया। आरोपी शव के पास ही बैठा हुआ था और महिला का शव जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसी बीच
Highlights