Ranchi-झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मॉडल नियमावली में संशोधन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) और स्टेट बार काउंसिल से जवाब की मांग की है. मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी.
यहां बता दें कि यह याचिका झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरज कुमार की ओर से दाखिल की गई है. याचिका में स्टेट बार काउंसिल ने मॉडल नियमावली में संशोधन कर राज्य के सभी एसोसिएशन के खातों का ऑडिट उनकी ओर से भेजी गई टीम द्वारा करवाये जाने की बात कही गई है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से इस संशोधन को पूरी तरह से असंवैधानिक बताया गया और पहले की व्यवस्था लागू करने की मांग की गई. इस पर अदालत ने बीसीआइ और झारखंड स्टेट बार काउंसिल से जवाब मांगा है.