Dhanbad : कोयलांचल में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। BCCL के बंद खदान और आउटसोर्सिंग एरिया में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है। बेखौफ कोल माफिया कोयले के अवैध कारोबार में जुटे हैं। यहां कोल माफिया जमकर कोयला लूट रहे हैं।
Highlights
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार…
Dhanbad : 100 टन अवैध कोयला जब्त
इसी दौरान आज जिले के झरिया के बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के सुरेन्द्र कॉलनी नीचे सेंटर ग्राउंड में सीआईएसएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है। बीसीसीएल भौरा ईजे एरिया के सीआईएसएफ और बीसीसीएल अधिकारी ने पेलोडर से लोड कर चार हाईवा कोयला जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ…
कपुरगढा बस्ती के मुहाने से निकाल कर ट्रैक्टर से अवैध कोयला किया जा रहा था डंप। बोरागढ़ पुलिस और सीआईएसएफ जवान मौके पर मुस्तैद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवधेश के इशारे पर अवैध कोयला का काम कराया जा रहा था। अवैध मुहाने के जरिए अवैध कोयला का खनन किया जा रहा था।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–