Ranchi : आज सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी और सत्ता पक्ष के कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर नोक झोक हुई।मंत्री इरफान अंसारी के एक सवाल पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि चलते सत्र में प्रमाण लाए की pm ने कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख देंगे अगर प्रमाण नहीं लाते हैं तो चलते सत्र में हम इस्तीफा दे देंगे नहीं तो इरफान अंसारी को देना होगा।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार…
Jharkhand Budget Session : सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अंचल कार्यालय में है-नवीन जायसवाल

वहीं बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल अनुपूरक बजट का खूब विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अंचल कार्यालय में है। मुख्यमंत्री जी ने खुद अपनी सरकार को सर्टिफिकेट दिया है कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार bdo और co कार्यालय में है।
ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ…
कल मुख्यमंत्री का अहंकार बोल रहा था जिस तरह के शब्दों का प्रयोग हमलोगों के लिए किए हैं, लेकिन ये भूल गए हैं कि केजरीवाल जी भी ऐसे ही बोल रहे थे मोदी जी इस जन्म में तो कभी नहीं हरा सकते हैं लेकिन देख लीजिए आज नतीजा सबके सामने है कि दिल्ली में किसका सरकार है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : सीआईएसएफ की छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध तरीके से…
बीजेपी कार्यालय की जमीन की जांच होनी चाहिए-मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
इसी दौरान विपक्ष के द्वारा लगातार आदिवासी जमीन पर कब्जा के आरोपों के बीच मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यदि आदिवासी जमीनों की लूट हो रही है तो सरकार मामले की जांच करेगी। लेकिन बीजेपी का ऑफिस किस जमीन पर बना है इसकी भी जांच होनी चाहिए।
Highlights