Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

यहां छोटे से विवाद में हो गयी हत्या …

मधेपुरा: मामला मूरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुरकला पंचायत के वार्ड 7 का बताया जा रहा है. मामूली गाली गलौज के विवाद को लेकर एक पक्ष ने आचानक मारपीट कर दी. जिसमें हरिपुरकला वार्ड 7 निवासी कुमो यादव (50 वर्ष) की पत्नी मानो देवी (45 वर्षीय) और दीपक कुमार (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज भेज दिया. जहां कुमो यादव के परिवार के सदस्यों का प्राथमिक उपचार किया गया. इस घटना में  कुमो यादव के हाथ टूटने की बात कही जा रही है. वहीं 45 वर्षीय मानो देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया. जहां जननायक कर्पुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मूरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एएसआई धनेश्वर मंडल दल-बल  के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर मृतका के पुत्र दीपक कुमार ने मूरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिवार के लोगों के बीच मातम का माहौल बना हुआ है.

छोटे से विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. जिसके कारण एक महिला की मृत्यु हो गयी. फिलहाल पुलिस ने मूरलीथाना कांड संख्या- 456/21, दिनांक- 21.12.21 को 04 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कांड के अनुसंधान का भार अरविंद कुमार मिश्रा को दिया गया है. जो कि कांड के उद्भेदन में लगे हैं.

रिपोर्ट- राजीव रंजन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe