Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

PM Modi ने गुजरात में उठाया Lion Safari का लुत्फ

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : PM Modi ने गुजरात में उठाया Lion Safari का लुत्फ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात दौरे पर गिर के जंगल पहुंचे और Lion Safari का आनंद उठाया।

जंगल में Lion Safari का लुत्फ उठाने के दौरान PM Modi ने कई रोचक तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया एवं अपना कैमरा यादगार लम्हों पर क्लिक करते रहे।

इस दौरान खुद PM Modi भी वन्य परिवारों की तस्वीरें क्लिक के दौरान साथ चल रहे छायाकारों के कैमरे पर क्लिक हुए।

गुजरात दौरे पर हैं PM Modi…

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हैं। PM Modi ने सोमवार सुबह विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया।

सोमनाथ से आने के बाद पीएम मोदी ने सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया।

इससे पहले बीते रविवार शाम को PM Modi ने सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे पहला ज्योतिर्लिंग है।

गुजरात के गिर में जंगल सफारी का दृश्य।
गुजरात के गिर में जंगल सफारी का दृश्य।

Lion Safari पर PM Modi संग रहे चुनिंदा लोग…

गुजरात के गिर जंगल में सोमवार को Lion Safari पर PM Modi के साथ बहुत चुनिंदा लोग एवं सुरक्षाकर्मी साथ थे। इन चुनिंदा लोगों में कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। PM Modi ‘सिंह सदन’ से जंगल सफारी पर गए।

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का भी दौरा किया।

यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है, जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

PM Modi ने कहा कि ‘इस धरती की जैव विविधता और वन्यजीवन को बचाने की जरूरत है। आज विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर हम इस धरती की अतुल्य जैव विविधता के संरक्षण के अपने समर्पण को दोहराएं। हर प्रजाति की इसमें अहम भूमिका है।

इन प्रजातियों के भविष्य की रक्षा करें। हमें वन्यजीवन को बचाने में भारत के योगदान पर भी गर्व होना चाहिए।’

जंगल सफारी का लुत्फ उठाते पीएम मोदी
जंगल सफारी का लुत्फ उठाते पीएम मोदी

गुजरात में PM Modi लेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक

बताया गया कि  गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक के बाद पीएम मोदी सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे।

जंगल सफारी का लुत्फ उठाते पीएम मोदी
जंगल सफारी का लुत्फ उठाते पीएम मोदी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है।

अभी एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं। इसके अलावा एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक ‘राष्ट्रीय रेफरल केंद्र’ स्थापित किया जा रहा है।

संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के वास्ते सासण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है।

Related Posts

PM के स्वागत के लिए तैयार है राजधानी, पोस्टर से पट...

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार यानी 29 मई को राजधानी पटना में रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी...

PM Modi ने बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख की लगा दी...

डिजिटल डेस्क : PM Modi ने बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख की लगा दी क्लास। PM नरेंद्र Modi ने थाईलैंड में बांग्लादेश में अंतरिम...

गुजरात के गांव की हैं Sunita Williams, PM Modi का भी...

डिजिटल डेस्क : गुजरात के गांव की हैं Sunita Williams, PM Modi का भी है खास कनेक्शन। भारत मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel