रांची:रांची के अपर बाजार स्थित नार्थ मार्केट बूचड़ गली में डीके इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान चलाने वाले कपूर व्यवसायी दिनेश कुमार से 41.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में ठगी करने वाले सरस्वती कपूर कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस मुंबई जाएगी। गिरफ्तार किए जाने वाले आरोपियों में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक धर्मिल अनिल बोदानी, कार्यकारी निदेशक श्यामल अनिल बोदानी, सीईओ पराग किशोर सतोशकर, उप-सीईओ रूपेश अंचन और सुनील सुरेश कुर्ले शामिल हैं।
व्यवसायी दिनेश कुमार, जो कोकर चौक निवासी हैं, ने 26 नवंबर 2024 को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि सरस्वती कपूर कंपनी के पांच पदाधिकारियों ने न केवल ठगी की बल्कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप भी रद्द कर दी।
रांची पुलिस ने कई बार ओरिएंटल एरोमेटिक लिमिटेड (सरस्वती कपूर कंपनी) को नोटिस भेजा, लेकिन कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सरस्वती कपूर कंपनी के अध्यक्ष धर्मिल अनिल बोदानी, कार्यकारी निदेशक श्यामल अनिल बोदानी और अन्य तीन अधिकारियों ने झारखंड उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दायर की थी। इस पर 19 फरवरी 2025 तक उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कठोर कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, 19 फरवरी को हुई सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने ओरिएंटल एरोमेटिक लिमिटेड की सभी दलीलों को खारिज करते हुए इसे ठगी का मामला माना और गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटा दिया।
अब पुलिस किसी भी समय आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है।