Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो लिए। वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
Highlights
Champions Trophy: दोनों टीम की प्लेइंग-11
भारतीय की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा है।