Highlights
Desk : क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। कल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने संन्यास ले लिया है। हालांकि इस दौरान वे टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें- Chaibasa IED Blast : चाईबासा में फिर आईइडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल, रांची रेफर…
Steve Smith Retires : मेरे लिए यह एक शानदार सफर रहा है-स्टीव स्मिथ
सन्यांस के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि “मेरे लिए यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने इसके हर एक पल का बेहतरीन तरीक से लुत्फ उठाया है। इस दौरान कई अद्भुत पलें और शानदार यादें रही हैं। इस दौरान दो-दो वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए एक शानदार उपलब्धि थी। मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। अब टीम के लिए 2027 विश्व कप कीतैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है”
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : कडरू में युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस…
170 वनडे मैचो में बनाए 5800 रन बनाए
स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। 170 एकदिवसीय मैचों में स्टीव स्मिथ ने 5800 रन बनाए हैं। 43.28 के औसत से 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। इस दौरान उन्हें 64 मैचों में कप्तानी करने का मौका भी मिला।

ये भी पढ़ें- Chaibasa IED Blast : चाईबासा में फिर आईइडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल, रांची रेफर…
वहीं अगर बात करें टेस्ट मैच की तो स्टीव स्मिथ ने 116 टेस्ट मैचों की 206 पारियों में 10,271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 56.75 के शानदार औसत से 36 शतक और 41 अर्धशतक लगाएं हैं।
वहीं अगर बात करें टी-20 की तो उन्होंने 67 टी-20 मैचो में 24.86 के औसत से 1094 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने से 5 अर्धशतक लगाए।