सुल्तानगंज : देश ही नहीं बगल के पड़ोसी देश के लोगों में एकता बनाने और जात-पात मिटाने के उद्देश्य से राजस्थान के कोटा प्रेम नगर निवासी दीपक वर्मा पैदल यात्रा कर रहे हैं। दीपक ने इस पैदल यात्रा की शुरुआत 25 मार्च 2023 को किया। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्राखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल होते है बिहार प्रवेश करने पर गुरुवार को सुल्तानगंज पहुंचे। दीपक 45 किलोग्राम वजनी केंपिंग कीट व जरुरी समान लेकर यात्रा कर रहे हैं। प्रतिदिन 40 से 45 किलोमीटर की यात्रा करते हैं।
दीपक ने बताया कि इस यात्रा का उदेश्य देश में एकता कायम, जात पात को दूर करना व राष्ट्र को सनातनी एकता का संदेश देना ही इस यात्रा का मूल उदेश्य है। लोग पुराने और पूर्वजों के द्वारा बनाए गए परंपरा को भूलने के कगार पर है जो आने वाले समय में ठीक नहीं है। ऐसे में इसे बरकरार रखना पड़ेगा। यह यात्रा 2027 तक समाप्त होने का अनुमान है।
यह भी पढ़े : विजय सिन्हा ने कहा- PM और CM बीज से बाजार तक किसानों को कर रहे सशक्त
यह भी देखें :
श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट