धनबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एनआरएचएम घोटाले के आरोपित प्रमोद सिंह के धनबाद स्थित आवास पर लगभग 10 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। ईडी ने इस साल फरवरी में प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया था, जिस पर 9.50 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है।
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है और चार्जशीट दाखिल करने से पहले साक्ष्यों को मजबूत करने में जुटी है। शुक्रवार को इसी सिलसिले में ईडी की टीम प्रमोद सिंह के घर पहुंची और देर रात तक कागजात खंगाले।
2008 में संविदा पर हुई थी नियुक्ति, 17 हजार रुपये था वेतन
प्रमोद सिंह को 2008 में संविदा के आधार पर एनआरएचएम में नियुक्त किया गया था, जहां उसे धनबाद जिले के दो प्रखंडों में योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि को अपने करीबियों के खातों में ट्रांसफर किया और बाद में इन पैसों से कई महंगी संपत्तियां अर्जित कर लीं।
ईडी ने इससे पहले भी प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर कई महंगी गाड़ियां और संपत्तियां जब्त की थीं। अब तक ईडी ने जांच के दौरान 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें धनबाद स्थित मकान, तीन गाड़ियां, जमीन और 2.17 लाख रुपये नकद शामिल हैं।
ईडी की इस कार्रवाई से एनआरएचएम घोटाले में शामिल अन्य आरोपितों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
Highlights
 























 














