अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई घायल

पटना : पटना के रनियातलाब थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। यह हमला उस समय हुआ जब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। शराब माफिया और कुछ ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस बल पर हमला बोल दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

हमले में कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए, कुछ की हालत गंभीर

हमले में कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के तीन थानों की पुलिस को तत्काल बुलाया गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। हमले के बावजूद पुलिस टीम ने कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब की कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें :

शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब का धंधा जारी है

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब का धंधा जारी है। प्रशासन लगातार छापेमारी कर इस पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शराब माफिया बेखौफ होकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है और जल्द ही अन्य दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

यह भी पढ़े : अपराधियों ने घेर कर महिला को मारी गोली

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img