रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार के कामकाज को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बैनर-पोस्टर की सरकार कोरोना जांच मशीन खरीदने में विफल है. यह सरकार टीकाकरण क लक्ष्य से भी काफी पीछे है. राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल बैनर-पोस्टर में ही नजर आती है. झूठे प्रचार-प्रसार के लिए जनता की गाढ़ी कमाई से जमा करोड़ों रुपए को पानी की तरह बहा रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के वाहन और बंगले के लिए राज्य सरकार काफी चिंतित नजर आ रही है, लेकिन कोरोना जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने में सरकार अबतक विफल रही है.
दीपक ने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना दिखने लगी है. लेकिन राज्य सरकार जांच मशीन खरीदने में टाल-मटोल करते नजर आ रही है. मीडिया में मशीन खरीदने की नई-नई तारीखें घोषित की जा रही है. कोरोना जांच रिपोर्ट की बात करें, तो ओड़िसा से आने में इसे 25 दिन से ज्यादा समय लग जाते हैं. फिर ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करना कठिन होगा.
प्रकाश ने राज्य सरकार से सवाल किया है कि टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है. राज्य के 74 प्रतिशत लोगों को ही कोविड का पहला डोज लग सका है. सरकार बताए कि आखिर 15 जनवरी तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य कैसे पूरा होगा?
दीपक प्रकाश ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ओमिक्रॉन को देखते हुए राज्य सरकार को राज्य में चिकित्सकीय व्यवस्था में सुधार करने की ओर इशारा किया है.
बताते चलें कि कोरोना के दो लहरों ने विश्व भर पर कहर ढाया है. वर्तमान समय में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में सरकार को इससे निपटने के लिए पहले से चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर राज्य सभा सांसद ने सरकार को नसीहत दी है.
रिपोर्ट- मदन