Monday, August 11, 2025

Related Posts

Hazaribagh: एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने कुमार गौरव को दी श्रद्धांजलि, हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की

Hazaribagh: कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह चौक पर हुई एनटीपीसी के पदाधिकारी कुमार गौरव हत्या के बाद दहशत का माहौल है। एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने अपने सहकर्मी कुमार गौरव को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान एनटीपीसी पदाधिकारी ने कहा कि हजारीबाग में काम करने लायक स्थिति नहीं है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की है कि इस पूरी घटना की सीबीआई जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

Hazaribagh: घटना के बाद दहशत का माहौल

कुमार गौरव की हत्या के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कुछ ठोस सबूत हाथ में नहीं लगे हैं। दूसरी ओर एनटीपीसी के कर्मियों में घटना के बाद दहशत का माहौल है। पदाधिकारी कार्यक्षेत्र में नहीं जा रहे हैं। इसके कारण कोयला डिस्पैच भी 48 घंटे से बंद पड़ा है। डिस्पैच बंद होने के कारण कोयला परिचालन में भारी समस्या भी झेलनी पड़ रही है।

Hazaribagh: कुमार गौरव की तस्वीर पर की पुष्पांजलि

जुलु पार्क स्थित एनटीपीसी के दफ्तर में पदाधिकारियों ने कुमार गौरव की तस्वीर पर पुष्पांजलि की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। पदाधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद आज तक कोई भी पदाधिकारी कार्य क्षेत्र में नहीं है क्योंकि उनके मन में भय का वातावरण है। पदाधिकारीयों ने बताया कि घर के लोग भी काम करने के लिए कार्य क्षेत्र नहीं भेज रहे हैं। बच्चों में खासकर काफी अधिक भय का वातावरण है, यही कारण है कि सभी पदाधिकारी अपने घर या फिर जुलू पार्क स्थित कार्यालय में हैं।

Hazaribagh: घटना की सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस पूरे घटना की सीबीआई जांच हो। साथ ही यह आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूरे मामले पर संज्ञान लेने और सीबीआई जांच करने की मांग की है।

Hazaribagh: नौकरी और 50 करोड़ मुआवजे की मांग

एनटीपीसी के पदाधिकारी ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं और फरार हो जा रहे हैं। फतह चौक के पास से सुबह शाम एनटीपीसी के पदाधिकारी की गाड़ियां गुजराती हैं, लेकिन वहां आज तक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए गए हैं। एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने यह मांग की है कि कुमार गौरव की पत्नी को एनटीपीसी में ही नौकरी दी जाए। साथ ही साथ 50 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। सभी कर्मियों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।

Hazaribagh: हत्याकांड में गैंगस्टरों से पूछताछ

इस घटना के बाद हजारीबाग पुलिस ने भी जेल में बंद अपराधी और गैंगस्टरों से पूछताछ की है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिस गाड़ी से कुमार गौरव हजारीबाग से अपने दफ्तर जा रहे थे, उस गाड़ी का उपयोग पिछले दिनों कौन कर रहा थे। कहीं कोई दूसरा पदाधिकारी तो निशाने पर नहीं था। साथ ही फतह चौक के आसपास कौन-कौन सा मोबाइल एक्टिव था, उसका भी टेक्निकल सेल के जरिए जानकारी इकट्ठा की जा रही है। सोमवार के देर शाम हजारीबाग एसपी ने बताया था कि पूरे मामले की तरह जांच की जा रही है। एसआईटी का गठन भी हो चुका है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe