महाकुंभ में Babbar Khalsa International Terrorist की माघी पूर्णिमा पर धमाके की थी तैयारी, नया खुलासा…

डिजिटल डेस्क : महाकुंभ में Babbar Khalsa International Terrorist की माघी पूर्णिमा पर धमाके की थी तैयारी, नया खुलासा…। महाकुंभ में धमाके की साजिश में गिरफ्तार Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) को यूपी पुलिस और STF ने नया खुलासा किया है।

महाकुंभ 2025 पर धमाके की साजिश की फिराक में आतंकी लगातार जुटे रहे लेकिन खुफिया, इंटेलिजेंस और यूपी पुलिस के ATS और STF और अन्य टीमों के निरंतर कड़ी चौकसी ने महाकुंभ से आतंकियों के साए के बीच महफूज दूरी बना रखी थी।

इसका खुलासा करते हुए बताया गया है कि गत बृहस्पतिवार को यूपी के कौशांबी से तड़के 3.20 बजे गिरफ्तारी Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) लाजर मसीह ने उगला है कि वह महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर अपने धमाके की साजिश को अंजाम देने को यहां पहुंचा था।

वह श्रद्धालुओं के वेश में यूपी तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन महाकुंभ मेला क्षेत्र के ईर्द-गिर्द सुरक्षा निगरानी के फिल्टरिंग चौकसी तंत्र से टकराते हुए आगे बढ़ने में कामयाब नहीं हो सका था।

भिखारी के वेश में भीड़ में रहा यह आतंकी

गिरफ्तार Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) लाजर मसीह ने यूपी पुलिस और STF को पूछताछ में बताया कि वह महाकुंभ मेला क्षेत्र में घुसने के लिए श्रद्धालु के रूप में सफल नहीं हो पा रहा था तो फिर भिखारी का वेश धारण किया।

भिखारी और मानसिक विक्षिप्त का हुलिया बनाकर भी उसने काफी कोशिशें लेकिन निगरानी तंत्र ने उसी रूप में उसे चेक किया तो वह ठिठक गया।

यूपी पुलिस को पूछताछ में Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) लाजर मसीह ने बताया कि वह वसंत पंचमी पर ही कौशाम्बी में अपना ठिकाना बना चुका था। उसने कई रात विक्षिप्त के रूप में हाईवे पर घूम कर बिताए।

वह माघी पूर्णिमा पर धमाके की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते उसकी साजिश नाकाम हो गई। बता दें कि Babbar Khalsa International (बीकेआई) के इस ‘सक्रिय आतंकवादी’ को गुरुवार तड़के यूपी में कौशांबी जिले से उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में दबोचा गया।

उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस ने अपना यह संयुक्त अभियान पूरी पुख्ता जानकारी जुटने के बाद गुरूवार तड़के अंजाम दिया। गुरूवार तड़के करीब 3.20 दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस टीमें यूपी के कौशांबी में अपने ऑपरेशन में जुटीं। इसमें संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को दबोच लिया गया।

बीते गुरूवार की सुबह बताया गया कि गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह मूल रूप से पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है। पिछले कुछ समय पुलिस के खोजी अभियान के चलते भूमिगत होकर छुपता फिर रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

गिरफ्तार आतंकी के साथ STF की टीम।.
गिरफ्तार आतंकी के साथ STF की टीम।.

ISI और अन्य एजेंसियों से आतंकी को हुई थी फंडिंग…

नए सिरे से गिरफ्तारBabbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) लाजर मसीह से हुई पूछताछ में कई अन्य चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है। आतंक फैलाने के लिए उसे ISI की ओर से फंडिंग भी पहुंचाए जाने की बात सामने आई है।

खुफिया एजेंसियों की जांच में एक बात और भी सामने आ रही है कि आतंकी लजर मसीह ने जब से ईसाई धर्म अपनाया है, उसका जुड़ाव एक इंटरनेशनल संस्था से हो गया था। यह संस्था कई देशों में अपने धर्म का प्रचार करती है।

लजर मसीह को भी संस्था की ओर से धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए फंडिंग मिलती थी। इसके लिए उत्तर प्रदेश में मौजूद संस्था का एजेंट उसे आर्थिक मदद पहुंचाता था। रविवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे STF टीम कोखराज कोतवाली पहुंची।

करीब 2 बजे तक विवेचक से टीम के अफसर ने बातचीत की। नई चौंकाने वाली जानकारियां इसी नई पूछताछ में सामने आई है लेकिन आधिकारिक तौर पर यूपी पुलिस और STF ने इस बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार किया है।

गिरफ्तार आतंकी के साथ STF की टीम।.
गिरफ्तार आतंकी के साथ STF की टीम।.

कौशांबी के कोखराज में था Babbar Khalsa International Terrorist

गत दिनों यूपी के पीलीभीत में छिपे आतंकियों की हुई गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश STF ने पंजाब पुलिस से इनपुट लेते हुए साझा ऑपरेशन पर जोर दिया ताकि यूपी में कोई भी आतंकी या अपराधी पनाह ना ले सके या ना छिप सके।

उसी कड़ी में Babbar Khalsa International के Terrorist की तलाश में मुखबिरी नेटवर्क एवं अन्य साक्ष्यों – गतिविधियों के आधार पर उत्तर प्रदेश STF ने साझे ऑपरेशन की तैयारी की थी।

बीते गुरूवार को कौशांबी से गिरफ्तार किया गया आतंकी के बारे में पुलिस टीमों से तस्दीक किया कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था।

इसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की साझा टीमों ने बीते गुरूवार तड़के साढ़े 3 बजे से पहले ही कौशांबी जिला के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया। गुरुवार की सुबह पूरे मामले की पुष्टि करते हुए यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने की थी।

यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने गुरूवार सुबह पुष्ट किया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

यूपी STF ने आतंकवादी से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता पाई है। जब्त किये गये सामान में 3 हथगोले, 2 सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं।

इसके अलावा उसके पास से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Related Articles

Video thumbnail
लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर Bokaro पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 को किया गिरफ्तार @22SCOPE
04:06
Video thumbnail
Hemlal Murmu ने कल्पना के बयान का किया समर्थन, पारा शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
04:06
Video thumbnail
हजारीबाग, पलामू कांके, धनबाद,रांची की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (11-02-2025)
11:12
Video thumbnail
सतेंद्र तिवारी ने ऐसा क्या कहा कि सत्ता पक्ष के 4 मंत्री हो गए खड़े,नेता विपक्ष भी बहस में कूदे,कहा.
01:31:01
Video thumbnail
क्यों बोले Ex Cm चंपई, पुलिस सुरक्षा में लाये जा रहे अ'पराधी का ए'नकाउं'टर CBI जांच का विषय
06:19
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को कहते हुये K.RAJU के स्लीपर सेल वाले बयान पर राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -