महाकुंभ में Babbar Khalsa International Terrorist की थी धमाके की योजना, यूपी के DGP ने किया खुलासा

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ : महाकुंभ में Babbar Khalsa International Terrorist की थी धमाके की योजना, यूपी के DGP ने किया खुलासा। Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) की गुरूवार तड़के यूपी STF और पंजाब पुलिस के साझा ऑपरेशन में यूपी के कौशांबी में हुई गिरफ्तारी को लेकर यूपी DGP प्रशांत कुमार ने अहम खुलासा किया है।

DGP प्रशांत कुमार ने गुरूवार अपराह्न  बताया कि – ‘…अभी तक जो जानकारी हमारे पास है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह गिरफ्तार आतंकी महाकुंभ में गड़बड़ी करने के लिए आया था।

…इस पर महाकुंभ में आतंकी घटना की साजिश रचने का भी आरोप है। इस आतंकी ने महाकुंभ में घटना को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल भाग निकलने की प्लानिंग की हुई थी। हालांकि, वो अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका।’

22Scope ने सुबह ही पब्लिश की खबर…

Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) की गुरूवार तड़के यूपी के कौशांबी में हुई गिरफ्तारी की खबर विस्तार से 22Scope ने 6 मार्च की सुबह 6.59 बजे पब्लिश की थी।

उसी गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में यूपी STF को मिली जानकारी को गुरूवार अपराह्न DGP प्रशांत कुमार ने मीडिया से साझा किया।

DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि – ‘…गिरफ्तार आतंकी बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य है। पाकिस्तान और विदेशों में रहकर ये लगाकर काम कर रहा था। आतंकी ने अपना आधार कार्ड फर्जी पते के साथ गाजियाबाद का बनाया हुआ है। पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ था।

गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह
गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह

…गिरफ्तार आतंकी लजर मसीह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पादार्थ मंगाता था। इसके अलावा विदेशी हथियार भी मंगाता था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी का  ISI के 3 एजेंटो के साथ संपर्क था। उन ISI एजेंटों से ये लगातार बातचीत किया करता था।

…महाकुंभ में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश का इनपुट महाकुंभ शुरू होने के दौरान ही मिला था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है।

…उसी क्रम में तुरंत यूपी पुलिस की STF ने पड़ताल शुरू की तो तार पंजाब तक पहुंचे। तुरंत पंजाब पुलिस को भी इस ऑपरेशन में साझा किया गया और मजबूत निगरानी के चलते महाकुंभ के दौरान आतंकियों की तमाम प्लानिंग परवान नहीं चढ़ सकीं।

लगातार ठिकाना बदलते इस आतंकी को आखिरकार महाकुंभ के समापन के बाद कौशांबी से अब दबोच लिया गया है। पकड़ा तो ये लखनऊ या कानपुर से भी जा सकता था लेकिन कौशांबी में दबोच लिया गया।

…गिरफ्तार आतंकी के पास या उससे जब्त हुए मोबाइल से जो चीजें निकलकर आएंगी, अगर इनका कहीं कोई संबंध मिलता है तो तो हम आपसे जरूर साझा करेंगे…।’

गिरफ्तार आतंकी की मीडिया को जानकारी देते यूपी के DGP प्रशांत कुमार
गिरफ्तार आतंकी की मीडिया को जानकारी देते यूपी के DGP प्रशांत कुमार

यूपी के कौशांंबी में तड़के 3.20 बजे दबोचा गया यह आतंकी

कौशांबी में गुरूवार तड़के यूपी STF और पंजाब पुलिस के इस साझा ऑपरेशन संबंधी खबर 22Scope ने 6 मार्च की सुबह 6.59 बजे पब्लिश की थी। उस समय यूपी पुलिस या STF ने इस आतंकी के तत्काल महाकुंभ घटना को अंजाम देने की बात को गुप्त रखा गया था।

तब इस आतंकी का संबंध पाकिस्तान की आईएसआई से भी बताया गया। कहा गया कि Babbar Khalsa International (बीकेआई) के इस ‘सक्रिय आतंकवादी’ को गुरुवार तड़के यूपी में कौशांबी जिले से उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में दबोचा गया है।

उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस ने अपना यह संयुक्त अभियान पूरी पुख्ता जानकारी जुटने के बाद गुरूवार तड़के अंजाम दिया। गुरूवार तड़के करीब 3.20 दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस टीमें यूपी के कौशांबी में अपने ऑपरेशन में जुटीं। इसमें संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को दबोच लिया गया।

गुरूवार की सुबह बताया गया कि गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह मूल रूप से पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है। पिछले कुछ समय पुलिस के खोजी अभियान के चलते भूमिगत होकर छुपता फिर रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

गिरफ्तार आतंकी की मीडिया को जानकारी देते यूपी के DGP प्रशांत कुमार
गिरफ्तार आतंकी की मीडिया को जानकारी देते यूपी के DGP प्रशांत कुमार

कौशांबी के कोखराज में था Babbar Khalsa International Terrorist

Babbar Khalsa International के Terrorist की तलाश में मुखबिरी नेटवर्क एवं अन्य साक्ष्यों – गतिविधियों के आधार पर जब उत्तर प्रदेश STF ने साझे ऑपरेशन की तैयारी की।

गत दिनों यूपी के पीलीभीत में छिपे आतंकियों की हुई गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश STF ने पंजाब पुलिस से इनपुट लेते हुए साझा ऑपरेशन पर जोर दे रखा ताकि यूपी में कोई भी आतंकी या अपराधी पनाह ना ले सके या ना छिप सके।

गुरूवार को कौशांबी से गिरफ्तार किया गया आतंकी के बारे में पुलिस टीमों से तस्दीक किया कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था।

इसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की साझा टीमों ने गुरूवार तड़के साढ़े 3 बजे से पहले ही कौशांबी जिला के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया। गुरुवार की सुबह पूरे मामले की पुष्टि करते हुए यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने की थी।

यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने गुरूवार सुबह पुष्ट किया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

यूपी STF ने आतंकवादी से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता पाई है। जब्त किये गये सामान में 3 हथगोले, 2 सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं।

इसके अलावा उसके पास से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Related Articles

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप का विरोध, दो गुटों में क्यों हुई झड़प - LIVE
01:20:35
Video thumbnail
तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार में सियासत तेज, सुनिए सत्ता पक्ष के नेताओं ने क्या कहा..
04:15
Video thumbnail
Raghuvar Das की सक्रियता पर काँग्रेस JMM ने लगा दिया बड़ा आरोप, देखिए रिपोर्ट @22SCOPE
05:05
Video thumbnail
हाई कोर्ट ने BJP नेताओं को दी बड़ी राहत, तो अमन साहू के भाई को कोर्ट से झटका
04:51
Video thumbnail
रांची,बोकारो,सिमडेगा, जमशेदपुर,धनबाद की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top news।( 17-03-2025)
14:03
Video thumbnail
कांग्रेस संगठन मजबूत करने को लेकर निकाल रही पदयात्रा, क्या है तैयारियां जानिये | Jharkhand News | CM
03:46
Video thumbnail
Raghuvar Das Giridih मामले को लेकर क्यों बिफरते बोले, निष्पक्ष जांच,नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन 22Scope
14:16
Video thumbnail
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की बैठक, महिलाओं को जागरूक करने के लिए किया गया अपील । Ranchi News।
05:48
Video thumbnail
सैकड़ों की संख्या में जुटे आदिवासियों ने ST विधायकों का विरोध करते क्या कुछ कह डाला सुनिये
02:07:15
Video thumbnail
रघुवर दास के बाद गिरिडीह पहुंचे बाबुलाल, बीजेपी को ले क्यों कह रहे JMM कांग्रेस BJP के पास अब....
06:19
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -