मधेपुरा : मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित कर्मी के मिलीभगत से करोड़ों की अवैध निकासी सहित अन्य आरोप लगाते हुए कई पार्षद आज से कला भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अनशन पर बैठे पार्षदों का आरोप है कि शहर के जनहित का कोई भी कार्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। आवास योजना के भुगतान में मनमानी राशि का डिमांड कर लाभुकों को परेशान किया जा रहा है। नगर के हर गली में सभी लाइट का खराब होने के बावजूद रिपेयरिंग नहीं करवाया जा रहा है।
Highlights
नए आवास योजना का लिस्ट विभाग को नहीं भेजा जा रहा है
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवास योजना का लिस्ट विभाग को नहीं भेजा जा रहा है। हर योजना में 40 फीसदी कमीशन का डिमांड किया जा रहा है। साथ ही साथ गुणवत्ताविहीन कार्य कर अवैध निकासी किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी और कुछ कर्मचारी की मिलीभगत से बिना निविदा के लगभग ढाई सौ विभागीय योजना बिना धरातल पर कार्य किए राशि की निकासी की गई है। कई जगहों पर एस्टीमेट से कम एवं गुणवत्ताविहीन कार्यकर राशि का निकासी किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से दो वर्ष पूर्व ही चार से पांच लाख में बने शौचालय को नौ से 12 लाख में जीर्णोद्धार के नाम पर निकासी कर लिया गया है।
सफाई के नाम पर करोड़ों किया गया खर्च
पार्षदों का आरोप है कि बीते 11 माह में चार करोड़ रुपया सफाई के नाम पर खर्च किया गया है। किसी भी वार्ड में नाले की सफाई एवं डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं किया गया। बावजूद 40 फीसदी कमिशन लेकर संवेदक को भुगतान कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सामान्य बोर्ड, सशक्त स्थाई समिति एवं क्रय समिति के सहमति के बिना ही टेंडर की प्रक्रिया कर मनमाना रकम लेकर पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। सारे योजनाओं को विभागीय रूप से यानी खुद से किया गया है। शहर में प्याऊ के नाम पर 12 हजार रुपए के सिंटेक्स को 1,85 हजार रुपए दिया गया है।
यह भी देखें :
अनशन पर बैठे हैं कई पार्षद
वहीं 25 से 30 हजार रुपए में मिलने वाला आर ओ फिल्टर को 3.50 लाख रुपया में प्रति अदद के दर से एक करोड़ 44 लाख रुपए का अवैध निकासी कर लिया गया है। दो लाख रुपए में बनने वाले एक वेलकम गेट पर 14 लाख 50 हजार का खर्च दिखा कर लाखों रुपए की अवैध निकासी की गई है। अनशन पर बैठे पार्षद जयशंकर उर्फ छोटू यादव, प्रमोद प्रभाकर, अजय ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि भानु प्रताप और रामचंद्र राज आदि ने कहा कि जबतक कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी एवं कर्मी दीपक कुमार के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होगी तबतक हमारा अनशन जारी रहेगा। मौके पर वार्ड पार्षद कल्याणी कुमारी, कुमारी मेघा, प्रतिनिधि सीताराम यादव, दीपक कुमार, शशि कुमार और नुजहत प्रवीण सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : पिकअप वैन और बाइक में भीषण टक्कर, 2 महिला समेत बाइक चालक की मौत
रमण कुमार की रिपोर्ट