Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Bihar में फिर निकली बंपर वैकेंसी, इस विभाग ने 19 हजार से अधिक पदों…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले Bihar विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का का वादा किया था। सरकार का पांच वर्ष पूर्ण होने से पहले ही राज्य सरकार ने एक बार फिर 10 लाख के लक्ष्य को बढ़ा कर 12 लाख कर दिया और अब इस दिशा में तेजी से काम भी किया जा रहा है। Bihar पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा खत्म ही हुई है और एक बार फिर बिहार पुलिस केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड ने सिपाही के पदों पर बंपर बहाली की सूचना जारी कर दी है।

Vacancy in Bihar

जारी सूचना के अनुसार Bihar में 19838 पदों पर सिपाही भर्ती की घोषणा की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 18 मार्च से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। सिपाही भर्ती परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहला चरण होगा क्वालीफाइंग चरण जिसमें अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देना होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकेंगे लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

योग्यता एवं उम्र

सिपाही भर्ती परीक्षा में 12वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के 18 से 25 वर्ष के युवक युवती भाग ले सकेंगे जबकि पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष रखी गई है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होगी। इसके साथ ही सभी वर्गों के बिहार में ट्रेंड व नामांकित होमगार्ड जवानों को पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

आरक्षण

Bihar पुलिस सिपाही परीक्षा में कुल 18838 पदों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983, अनुसूचित जाति के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3571, पिछड़ा वर्ग के लिए 2381,पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 595 पद आरक्षित हैं। वहीं महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6717 और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 पद आरक्षित हैं। इक्षुक अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   ‘Holi के दिन मुस्लिम…’, BJP MLA बचौल के बयान से भड़का विपक्ष तो जदयू ने…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe