Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Kairo : ग्रामीणों में भारी...

महाकुंभ में रिलायंस जियो की 5G स्पीड एयरटेल से बेहतर: ऊकला रिपोर्ट

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने महाकुंभ मेले में शानदार प्रदर्शन किया। ऊकला द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में रिलायंस जियो की नेटवर्क स्पीड तो सबसे तेज थी ही, 5जी नेटवर्क की उपलब्धता में भी उसने अपनी प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल को कहीं पीछे छोड़ दिया। ऊकला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महाकुंभ में 5जी नेटवर्क की स्पीड 4जी से करीब 9 गुना तेज रही। बताते चलें कि महाकुंभ मेला जनवरी की शुरुआत से फरवरी के अंत तक प्रयागराज में लगा था।

5G नेटवर्क के प्रदर्शन में जियो सबसे आगे रहा, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस रही, उसके बाद एयरटेल 165.23 एमबीपीएस के साथ दूसरे नंबर पर रहा। महाकुंभ में रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क की औसत डाउनलोड स्पीड एयरटेल से करीब 36 एमबीपीएस अधिक रही। भारत में जियो और एयरटेल ही 5जी सेवाएं देते हैं। महाकुंभ क्षेत्र में 5जी नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में भी जियो ने बाजी मारी, मेला ग्राउंड में जियो के 5जी नेटवर्क की उपलब्धता 89.9% रही, जो एयरटेल की 42.4% की उपलब्धता से दोगुना से भी ज्यादा थी। मतलब जियो 5जी नेटवर्क अधिक ग्राहकों को उपलब्ध था, जिससे उसके उपयोगकर्ताओं को बेहतर कवरेज और कनेक्टिविटी मिली।

महाकुंभ के दौरान भीड़भाड़ के बावजूद 5G नेटवर्क ने 4G के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। 5G डाउनलोड स्पीड जनवरी की शुरुआत में 259.67 एमबीपीएस पर थी, जो 26 जनवरी वाले दिन गिरकर 151.09 एमबीपीएस पर आ गई थी, लेकिन मेला खत्म होने तक वापस 206.82 एमबीपीएस पर पहुंच गई। भारी भीड़भाड़ के दौरान भी ब्राउज़िंग और वीडियो प्लेबैक में कोई खास देरी नहीं हुई।

Related Posts

‘रूस पर EU के प्रतिबंधों का कर रहे हैं आकलन, सभी...

Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूरोपियन यूनियन (EU), यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूनाइटेड स्टेट्स (US) द्वारा रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil)...

Bank Holiday Alert: अगले चार दिन बंद रहेंगे बैंक , Chhath...

छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश के कारण 25 से 28 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं पहले...

एडवांस फीचर्स के साथ Suzuki ने GSX-8R EVO को किया लॉन्च,...

Desk. Suzuki ने अपनी मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक लाइनअप को और मजबूत करते हुए यूरोप में अपनी लोकप्रिय GSX-8R का नया और ज्यादा ट्रैक-फोकस्ड GSX-8R...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel