रांची: होली पर बिहार जाने वालों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 12 और 13 मार्च को बिहार जाने वाली नियमित ट्रेनों की सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं। हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस (18626) के स्लीपर कोच में 13 मार्च के लिए कोई सीट उपलब्ध नहीं है, जबकि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 12-13 मार्च को लगभग 100 वेटिंग चल रही है। हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624) में 12 मार्च को 229 वेटिंग दर्ज की गई है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। रांची-जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को 14:50 बजे रांची से रवाना होगी। इसके अलावा, रांची-गोरखपुर (02883) और टाटानगर-बक्सर (08183) होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रांची से पटना के लिए रोज 20 बसें चलती हैं, जबकि छपरा, सीवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर सहित अन्य शहरों के लिए लगभग 70 बसें रांची से खुलती हैं।
हवाई सफर करने वालों को भी अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है। दिल्ली से रांची के लिए हवाई किराया 10,000 से 15,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई से रांची के लिए टिकट 8,000 से 12,000 रुपये तक हो गया है।
बस ऑपरेटरों का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग के चलते सीटें तेजी से भर रही हैं। वहीं, होली पर बिहार से भी रांची आने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।