लखनऊ : होली पर CM Yogi का यूपी वासियों को तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर। CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को बुधवार को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है।
Highlights
CM Yogi ने यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को होली का तोहफा देने के क्रम में घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा।
CM Yogi ने 3 अरब राशि की स्वीकृत
CM Yogi आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की। इस मौके पर CM Yogi ने कहा कि –‘…पहले की सरकारों में न कनेक्शन मिलते थे और न सिलेंडर। नेतागिरी करने पर डंडे खाने पड़ते थे।
…आज हम 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके लिए 3 अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निश्शुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं।’

भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में किया था वादा
बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था। बीते साल दिवाली पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे पूरा करते हुए सिलेंडर वितरित किए थे।
अब होली के पर्व पर भी रिफिल सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में उज्जवला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जो इसका लाभ ले सकती हैं। बुधवार को लखनऊ के लोक भवन में हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्री सतीश शर्मा ने भी विचार रखे।
