पटना : होली पर्व को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं। कल यानी 13 मार्च को होलिकादहन होगा जबकि 14 मार्च को होली खेली जाएगी। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ स्कूलों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पटना के सभी स्कूलों में होली को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। वहीं पटना के बीडी पब्लिक स्कूल में आज यानी 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें स्कूल के सभी स्टाफ शामिल हुए।
Highlights
हमारी त्योहार पुरानी संस्कृति से जुड़ी हुई है – चेयरमैन शिव बिहारी रॉय
आपको बता दें कि स्कूल के चेयरमैन शिव बिहारी रॉय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हमारी त्योहार पुरानी संस्कृति से जुड़ी हुई है। इसके साथ ही साथ बच्चों को सलाह देते हुए चेयरमैन ने कहा कि होली धूमधाम से मनाए लेकिन रंगों का प्रयोग कम करें। वहीं बीडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल माधुरी कुमारी ने कहा कि सभी लोग पूरे धूमधाम से होली का पर्व शांति और अच्छे माहौल में परिवार के साथ बनाए।
यह भी पढ़े : पुलिस और प्रशासन की ओर से आज फ्लैग मार्च का आयोजन
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट