छपरा: इन दिनों लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है. नगर-निगम क्षेत्र के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छोटा बरहमपुर के वार्ड संख्या 04 से आग लगने की घटना सामने आयी है. जहां तीन घरों में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया है. इस घटना में लाकों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि बीती रात गांव में एक श्राद्ध कर्म था. जिसमे घर के सभी लोग शामिल होने के लिए गए थे. इसी बीच घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटों को देख जब गांव के लोगों ने हल्ला किया, तो घर के मालिक घर के पास पहुंचे. तबतक घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो चुके थे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अग्नि शमन वाहन विभाग को इसकी सूचना दी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
पीड़ितों में मुख्य रूप से छोटा ब्रह्मपुर निवासी स्व. विंदा राय के दो पुत्र अजय राय और विजय राय का घर शामिल है. साथ ही भीखम राय का एक बथान भी शामिल है. जिसमें भैंस और उसका बंधा हुआ बच्चा भी झुलस गया. वहीं विजय राय के घर में उनके बेटी की शादी के लिए रखे गये कपड़े, पलंग और सामान जल गये. अजय राय के घर में दो बक्से थे, उनमें रखे जेवरात, नकद रुपए और बैंक के कागजात भी जलकर राख हो गए. साथ ही बोरे में रखे गेहूं और चावल के बोरे भी जल गये हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी है. हालांकि आग कैसे लगी, इस संबंध में अबतक कोई उपयुक्त जानकारी नहीं मिली है.
रिपोर्ट- रंजीत