पटना सिटी : होली पर्व को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार के दिशा निर्देश पर शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गायघाट दक्षिणी गली में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। जहां पुलिस ने मौके से 338.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। जिसमें शराब की अलग-अलग ब्रांड बरामद किया गया है।
वहीं इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम लक्की कुमार जो गायघाट दक्षिणी गली आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जहां एक किराये के मकान में शराब रखकर शराब की तस्करी करता था। वहीं इस मामले में पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि आलमगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने एक टीम गठन कर छापेमारी की जहां शराब की कई ब्रांडेड बोतले मिली। वहीं पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगाने में ड्यूटी है कि आखिर शराब कहां से लाते थे और कहां सप्लाई करते थे। पूरे मामले की जांच में जुटी है। होली पर्व के अवसर पर लगातार पुलिस की विशेष छापेमारी जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : Patna पुलिस को बड़ी कामयाबी, सोने-चांदी के साथ नगद बरामद, दो गिरफ्तार…
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट